30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने सांसद और रेल प्रबंधन से रांची से लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की रखी मांग

झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए रांची से विभिन्न राज्यों की राजधानियों और प्रमुख शहरों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों को चालू करने की मांग की है.

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए रांची से विभिन्न राज्यों की राजधानियों और प्रमुख शहरों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों को चालू करने की मांग की है. यह मांग एसोसिएशन ने सांसद संजय सेठ एवं दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन से की है. एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में रांची से देहरादून (उत्तराखंड) वाया लोहरदगा, डालटेनगंज, लखनऊ व अयोध्या के लिए ट्रेन, रांची से गांधीधाम (गुजरात) वाया लोहरदगा, डालटेनगंज, कोटा व अहमदाबाद, रांची से माता वैष्णोदेवी कटरा (जम्मू-कश्मीर) वाया मेसरा, हजारीबाग टाउन, अयोध्या व लखनऊ और रांची से डॉ आंबेडकर नगर (मध्य प्रदेश) वाया लोहरदगा, डालटेनगंज, सिंगरौली, कटनी, उज्जैन, इंदौर के लिए नयी ट्रेन शामिल हैं. इसके अलावा ⁠रांची से गढ़वा और रांची से बड़बिल के लिए फास्ट मेमू ट्रेन चलाने की मांग की है. साथ ही कहा गया कि इन ट्रेनों के संचालन से छात्रों, व्यापारियों, श्रमिकों और किसानों को राहत मिलेगी. वर्तमान में इन स्थानों तक पहुंचने के लिए यात्रियों को दिल्ली या राउरकेला होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है. इसके अलावा एसोसिएशन ने हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन को नियमित कर नागपुर (इतवारी) तक विस्तार करने, रांची-कामाख्या एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने व रांची-मुंबई के बीच प्रतिदिन ट्रेन संचालन की भी मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार अभिषेक, कोषाध्यक्ष छोटी कुमारी, सचिव नईयर इमाम, उप सचिव रितिक राज एवं प्रवक्ता सत्यम श्रीवास्तव ने इसे लेकर सांसद संजय सेठ एवं रांची रेल मंडल से अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel