रांची : आम आदमी पार्टी (आप) के रांची जिला महानगर अध्यक्ष सतेंद्र सिंह और ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक उरांव के नेतृत्व में सोमवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. आप के नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र सरकार घबरा गयी है. इसी वजह से दमनकारी कार्रवाई कर रही है. पार्टी गिरफ्तारी का विरोध करती है.
आप की लोकप्रियता से घबरायी है केंद्र सरकार
दिल्ली के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अजय भगत ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो गयी है. राष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबराई हुई है और घबराहट में दमनकारी कार्रवाई कर रही है. आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है.
गिरफ्तारी का जताया विरोध
झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र चौबे ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने जनता के सामने शिक्षा का जो मॉडल पेश किया है, वह गरीब जनता के हित में हैं और नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं चाहती है कि देश की गरीब जनता अच्छी शिक्षा प्राप्त करे. वे इस गिरफ्तारी का विरोध करते हैं. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया प्रभारी सईद अख्तर, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष राजेश तिर्की, प्रदेश महिला मोर्चा सचिव अर्चना वर्मा, हटिया विधानसभा अध्यक्ष संतोष सोनी, माधुरी सोरेंग, दिनेश प्रसाद, अफनान खान, उपेंद्र शर्मा, बिंदु सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.