प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी बड़कीटांड़ में 10 जनवरी को वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर की जयंती समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय गुरुवार को बड़कीटांड़ में नीलांबर-पीतांबर जन कल्याण समिति की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता बिगन सिंह भोगता ने की. जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गयी. साथ ही जयंती समारोह में आपसी सहयोग, गांव में प्रचार-प्रसार करने, जयंती समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के साथ पारंपरिक खोड़हा टीमों को आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया. जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए लगातार समीक्षा बैठक करने पर सहमति बनी. वही कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अगली बैठक 21 दिसंबर को बड़कीटांड़ में किया जायेगा. संचालन रामलखन गंझू ने किया. बैठक में विश्वनाथ गंझू, धनराज भोगता, अमृत भोगता, मनोज गंझू, प्रभाकर गंझू, बुल्ला गंझू, सोहराइ गंझू, दामोदर गंझू, शिवदयाल गंझू, बिगना गंझू, भोला गंझू, जगदीश गंझू, रोहित गंझू, जीतन गंझू, बीरेंद्र गंझू, आनंद गंझू, बालेश्वर गंझू, सूरज भोगता, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.11 खलारी 02:-नीलांबर-पीतांबर जयंती मनाने को लेकर बैठक करते समिति के लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

