रांची. डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी बुधवार को सिरमटोली सरना स्थल पहुंचे. इस दौरान डीसी ने सरना स्थल के समक्ष रैंप का जायजा लिया. उन्होंने रैंप की मापी भी करायी. इसके बाद डीसी व एसएसपी ने सरना धर्मावलंबियों से बात भी की. इस दौरान लोगों ने सरहुल शोभायात्रा व रैंप का मामला उठाया. डीसी ने कहा कि लोगों की भावनाओं के अनुरूप काम होगा. उन्होंने सरहुल की शोभायात्रा के मद्देनजर सरना स्थल के अंदर व बाहर सफाई कराने व व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया.
भवन की गुणवत्ता पर उठाया सवाल
डीसी ने कहा कि हमलोग यहां देखने आये हैं कि लोगों को क्या परेशानी हो रही है. सरना समिति कांटाटोली के पूर्व अध्यक्ष अजय तिर्की ने सरना स्थल पर बने भवन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया. एसएसपी ने कहा कि सरहुल की शोभायात्रा सुरक्षित तरीके से निकले, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. मौके पर फूलचंद तिर्की, कुंदरसी मुंडा, निरंजना हेरेंज, आकाश तिर्की, पवन तिर्की, प्रवीण कच्छप, संगीता, राहुल तिर्की आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है