Cyber Crime in Ranchi: राजधानी रांची में ठगी करने वाले अपराधियों का आतंक जारी है. यहां एटीएम फ्रॉड कर दो लोगों के खाते से 90 हजार रुपये की अवैध निकासी करने का आरोप लगा है. इस संबंध में दोनों पीड़ितों ने केस दर्ज कराया है. इनमें से पहली घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के नया लटमा की है, जहां पीड़ित के बैंक खाते से 40 हजार रुपये की अवैध निकासी की गयी. जबकि, दूसरा मामला निफ्ट हटिया का है. यहां वासुदेव लांगुरी नाम के व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिये गये.
आरोपी ने लगवाया कस्टमर केयर में कॉल
जानकारी के अनुसार, पहले केस में नया लटमा निवासी जाय चंपी ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उनके पिता लुक्स चंपी 29 मई की सुबह आठ बजे पीएनबी बैंक के लटमा रोड स्थित एटीएम से पैसा निकालने गये. मशीन में कार्ड डालने पर ट्रांजेक्शन आगे नहीं बढ़ा और कार्ड फंसा रह गया. तभी एक आदमी आया और केबिन की दीवार पर केयर टेकर का नंबर दिखाकर बोला कि इस नंबर पर फोन कीजिए. जब उन्होंने बताये गये नंबर पर फोन किया, तो उनसे कहा गया कि आप दो बार पिन नंबर डालकर ग्रीन बटन दबा कर रखिये. लेकिन ऐसा करने के बाद भी कार्ड एटीएम से नहीं निकला.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस तरह बनाया शिकार
इसके बाद उस आदमी ने कहा कि पीएनबी बैंक जाइये, वहां से एक इंजीनियर आयेगा. सुबह में ब्रांच बंद था. इसलिए उसने कहा कि आप सुबह साढ़े 10 बजे बैंक आइये, मेरा इंजीनियर आपका कार्ड निकालकर दे देगा. इसके बाद चार बार में उनके खाते से 40 हजार रुपये की निकासी ही गयी. इसी तरह निफ्ट हटिया के पास रहनेवाले वासुदेव लांगुरी के अकाउंट से भी 50 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी.
इसे भी पढ़ें
बोकारो विधायक श्वेता सिंह की बढ़ी मुश्किलें, अब SDO ने भेजा नोटिस, जानिये क्या है मामला
रांची के जगन्नाथ मंदिर का पुरी कॉरिडोर की तर्ज पर होगा विकास, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ का प्रयास
Cyber Crime: देवघर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जंगल में चल रहे साइबर रैकेट का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

