रांची. पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में नक्सलियों की आइइडी विस्फोट में सीआरपीएफ-193 बटालियन के एसआइ जीडी सुनील कुमार मंडल और एचडी जीडी पार्थ प्रीतम डे घायल हो गये. यह घटना शनिवार की दोपहर ढाई बजे सर्च अभियान के दौरान छोटानागरा थाना के वनग्राम मारंगपोंगा के समीप हुई. वहां से घायलों को एयरलिफ्ट कर रांची के राज अस्पताल लगाया गया. जहां इलाज के दौरान एसआइ जीडी सुनील कुमार मंडल शहीद हो गये. जबकि हवलदार जीडी पार्थ प्रीतम डे का इलाज चल रहा है.
कई पुलिस अधिकारी राज अस्पताल पहुंचे
एसआइ के शहीद होने की सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय व सीआरपीएफ के कई अधिकारी राज अस्पताल पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को मारंगपोंगा जंगल के आसपास नक्सल गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद यहां सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान दोनों जवान नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाये गये आइइडी की चपेट में आ गये. घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया. नक्सलियों ने सप्ताहभर के अंदर सारंडा में दूसरी बार आइइडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है.इससे पहले 18 मार्च को तिरिलपोसी के राधापोरा जंगल में ब्लास्ट कर सीआरपीएफ जवान को नुकसान पहुंचाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है