21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे रांची के शिवालय, पहाड़ी मंदिर में एक लाख से अधिक भक्तों ने किया जलाभिषेक

ranchi news : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को पहाड़ी मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचने लगे.

रांची. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को पहाड़ी मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचने लगे. हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. भक्तों ने केसरिया वस्त्र धारण कर पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक किया.

तड़के चार बजे सरकारी पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के पट खोल दिये गये. भक्तों की सुविधा के लिए मुख्य मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और महाकाल मंदिर में अरघा सिस्टम लगाया गया था. सरकारी पूजा में पूर्व डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसडीओ उत्कर्ष कुमार आदि शामिल हुए. पुजारी कबीर दास, पिंटू व सुबोध कुमार भी उपस्थित थे.

भक्तों की भीड़, प्रशासन की विशेष व्यवस्था

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के बगल से मुख्य मंदिर में चढ़ने की विशेष व्यवस्था बनायी गयी थी, जहां महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारें थीं. वहीं, मंदिर से उतरने के लिए अलग मार्ग की सुविधा थी. महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ दंडाधिकारी भी तैनात रहे. साथ ही पहाड़ी मंदिर विकास समिति और अन्य सेवा संगठनों के सदस्य भी श्रद्धालुओं की सहायता में लगे रहे.

ट्रैफिक नियंत्रण, फूल-प्रसाद की दुकानों पर रौनक

मंदिर मार्ग पर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गाड़ीखाना चौक से अन्य मार्गों पर बैरिकेडिंग की गयी थी. वहीं मंदिर तक जानेवाले रास्तों पर इतनी भीड़ थी कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. वहीं मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर गाड़ीखाना चौक, रातू रोड दुर्गा मंदिर, कमलाकांत रोड और सती मंदिर रोड तक फूल-प्रसाद की दुकानें सजी रहीं. बच्चों के खिलौनों और खान-पान के स्टॉलों पर भी काफी चहल-पहल दिखी.

युवाओं में त्रिपुंड और रुद्राक्ष का क्रेज

महाशिवरात्रि पर युवाओं में त्रिपुंड और रुद्राक्ष की माला का खासा क्रेज दिखा. माथे पर त्रिपुंड लगाकर और जय महाकाल, हर हर महादेव लिखी पट्टियां धारण कर श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आये. महिलाओं और युवतियों में भी यह ट्रेंड देखा गया.

शाम में बाबा का शृंगार और महाआरती

दिनभर जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के बाद शाम को मंदिर परिसर की सफाई कर बाबा का भव्य शृंगार किया गया. इसके बाद महाआरती संपन्न हुई और प्रसाद वितरण किया गया. इधर, राजधानी के अन्य शिवालयों में भी महाशिवरात्रि का उल्लास बिखरा रहा. भक्तों ने दिनभर जलाभिषेक किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel