33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Political News : माकपा की 24वीं पार्टी कांग्रेस मदुरै में दो से

माकपा की अखिल भारतीय 24वीं पार्टी कांग्रेस दो से छह अप्रैल तक मदुरै में आयोजित होगी. 24वीं पार्टी कांग्रेस के लिए केंद्रीय कमेटी से पारित राजनीतिक प्रस्ताव का मसौदा जारी हो चुका है..

रांची (वरीय संवाददाता). मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अखिल भारतीय 24वीं पार्टी कांग्रेस (महाधिवेशन) दो से छह अप्रैल तक मदुरै (तमिलनाडु) में आयोजित होगी. 24वीं पार्टी कांग्रेस के लिए केंद्रीय कमेटी से पारित राजनीतिक प्रस्ताव का मसौदा जारी हो चुका है और इस पर विचार-विमर्श चल रहा है. मालूम हो कि पिछले छह महीने में माकपा के एक लाख से ज्यादा पार्टी इकाइयों से जुड़े 10 लाख से अधिक सदस्यों ने विभिन्न स्तरों पर आयोजित सम्मेलनों के जरिये हर स्तर के लिए प्रतिनिधि का निर्वाचन किया है. झारखंड राज्य सम्मेलन में पार्टी कांग्रेस के लिए 10 प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया है. मदुरै में केंद्र-राज्य संबध और देश के संघीय ढांचे पर हमलों के खिलाफ एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है. इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केरल व तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों समेत गैर भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री शामिल होंगे. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हेमंत सोरेन को फोन कर उनसे सेमिनार में भाग लेने का अनुरोध किया है. पार्टी के समन्वयक प्रकाश करात ने भी हेमंत सोरेन को अलग से आमंत्रण-पत्र भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें