शकील अख्तर, रांची : पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान दुमका में तालाब जीर्णोद्धार योजना में कई गड़बड़ियां हुई थी. बिहार व पश्चिम बंगाल के नंबरवाले स्कूटर और बाइक से तालाब से िनकली िमट्टी ढोयी गयी थी. इसकी शिकायत मई 2018 में 20 सूत्री की बैठक में मिली. जिसके बाद दुमका जिले में योजना की जांच शुरू हुई. सितंबर 2018 में नमूना के तौर पर जिला भूमि संरक्षण द्वारा पूरी की गयी 11 योजनाओं के दस्तावेज की जांच हुई. पाया गया कि जीर्णोद्धार के नाम पर तालाब गहरा करने और मिट्टी ढोने के लिए जिन गाड़ियों को भुगतान किया गया है. उनमें स्कूटर, बाइक, ट्रेकर आदि शामिल हैं.
मामला उजागर होने के बाद घोटाला उजागर करनेवाले अधिकारी का ही तबादला कर दिया गया. इसके बाद 2019 में फिर उच्चस्तरीय जांच हुई और सरकार को रिपोर्ट भेजी गयी, जिसमें सब कुछ सही बताया गया. यानी कि जांच के नाम तथ्यों पर ही पर्दा डाल दिया गया.
पहले चरण की जांच में ही पकड़ायी थी गड़बड़ी : वहीं 20 सूत्री की बैठक के बाद पहले चरण में जिस अधिकारी ने उपायुक्त को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें सभी योजनाओं में भारी गड़बड़ी का उल्लेख किया गया था. साथ ही परिवहन कार्यालय से सत्यापन कर जीर्णोद्धार के काम में स्कूटर, बाइक, मैक्सी, मैजिक जैसे वाहनों के सहारे मिट्टी ढोने का काम दिखाने की पुष्टि की गयी थी.
तालाब जीर्णोद्धार में इस्तेमाल कुछ गाड़ियों का ब्योरा
योजना नंबर जीर्णोद्धार में शामिल गाड़ियों का ब्योरा
23/2016-17 बीआर51-4995 बांका के अंशुमन सक्सेना की मैजिक
25/2016-17 जेएच04डी-4926 दुमका गणेश मंडल की मोटरसाइकिल
25/2016-17 जेएच 15डी-6028 देवघर के परमानंद सिंह का ऑटोरिक्शा
27/2016-17 जेएच 15बी-9098 देवघर के रविंद्र नाथ की मोटरसाइकिल
27/2016-17 जेएच 15डी-6062 देवघर के आयुष अग्रवाल का टाटा-एसीइ
27/2016-17 जेएच 15डी-6063 देवघर के शैलेष कुमार यादव का टाटा-एसीइ
27/2016-17 जेएच 15ए-3769 देवघर जिले के जयप्रकाश मंडल का ट्रेकर
27/2016-17 जेएच 14सी-5990 गढ़वा के बबलू कुमार की मोटरसाइकिल
28/2016-17 जेएच 17डी-1124 गोड्डा के पंचु कुमार मंडल की मोटरसाइकिल
29/2016-17 डब्ल्यूबी38-8025 पश्चिम बर्द्धमान की रीता कोनकार का स्कूटर
68/2016-17 जेएच 4जी-6590 रियाज अंसारी का महेंद्रा बोलेरो
68/2016-17 जेएच 4जे-2895 दुमका की मणिमाला हेंब्रेम का स्कूटर
69/2016-17 जेएच 17इ-3164 गोड्डा के शालिग्राम पासवान की मोटरसाइकिल
69/2016-17 जेएच 17इ-6125 गोड्डा के सुबोध कुमार रमानी की मोटरसाइकिल
69/2016-17 जेएच 17इ-6266 गोड्डा के राजेंद्र दास की मोटर साइकिल
69/2016-17 जेएच 15बी-7777 देवघर की अशोका कार की टाटा इंडिगो
70/2016-17 जेएच 04जी-2999 दुमका के गौतम कुमार की मोटरसाइकिल
70/2016-17 जेएच 17जी-7597 गोड्डा के मनीष पासवान की मोटर साइकिल
91/2016-17 जेएच 04सी-1931 दुमका के पवन कुमार शाह की मोटरसाइकिल
70/2016-17 बीआर10ए-1179 भागलपुर के रामस्वरूप साह की मैक्सी
मामला दुमका का : तालाब खुदाई की मिट्टी बाइक से ढोयी
जिस भूमि संरक्षण विभाग ने जीर्णोद्धार किया, उसी को मिला जांच का जिम्मा
घोटाला उजागर करनेवाले अधिकारी का ही कर दिया गया तबादला
मामला छुपाने के लिए रिपोर्ट में ग्रामीणों के बयान शामिल किये गये
भूमि संरक्षण विभाग की जांच में असल मुद्दा हो गया गायब : तालाब जीर्णोद्धार योजना में स्कूटर और बाइक के इस्तेमाल की खबरें प्रभात खबर में छपीं. नमूना जांच में मिले तथ्यों पर हंगामा होने के बाद इस मामले में उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया. लेकिन जांच की जिम्मेदारी भूमि संरक्षण को ही दे दी गयी, जबकि जीर्णोद्धार का काम भूमि संरक्षण के माध्यम से ही हुआ था.भूमि संरक्षण ने मामले की जांच के दौरान असल मुद्दा ही गायब कर दिया. दल के अधिकारियों ने इस बात की जांच नहीं की कि तालाब जीर्णोद्धार के काम में जिन गाड़ियों को भुगतान दिखाया गया है, वह गाड़ियां ट्रैक्टर,पोकलेन हैं या नहीं.
मामले पर पर्दा डालने के उद्देश्य से सरकार को जो रिपोर्ट भेजी गयी, उसमें ग्रामीणों के बयान लिये गये. बयानों के आधार पर रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया कि ग्रामीणों ने तालाब जीर्णोद्धार का काम होते देखा है. उन्हें काम में किसी तरह की गड़बड़ी नजर नहीं आयी. जीर्णोद्धार के दौरान तालाब को गहरा किया गया और मिट्टी की ढुलाई हुई. तालाबों को गहरा करने की वजह से जांच के दौरान उसमें पानी भरा पाया गया.