15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध दुकानों पर चला निगम का बुलडोजर, दो ट्रकों पर ₹20 हजार जुर्माना

रांची नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण और जाम मुक्त बनाये रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

रांची. रांची नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण और जाम मुक्त बनाये रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शहर के मुख्य मार्गों, कनेक्टिंग सड़कों और टर्निंग प्वाइंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बुधवार को प्रशासक के निर्देशानुसार वार्ड संख्या 29 स्थित पहाड़ी टोला–गाड़ीखाना चौक मार्ग पर विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान मार्ग पर अवरोध उत्पन्न करने वाली अवैध दुकानों को इन्फोर्समेंट टीम ने हटाया. कार्रवाई के तहत राजकीयकृत हिंदी बालक मध्य विद्यालय, पहाड़ी टोला की बाउंड्री वॉल से सटे छह अवैध दुकानों और अन्य अस्थायी संरचनाओं को तोड़कर हटाया गया. साथ ही मुख्य मार्ग पर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले दो ट्रकों पर ₹10,000 प्रति ट्रक जुर्माना लगाया गया और भविष्य में सड़क पर पार्क न करने की सख्त चेतावनी दी गयी. पूर्व में निगम द्वारा संबंधित दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अनुपालन न होने पर यह कार्रवाई की गयी.

मालवाहक वाहनों को सख्त निर्देश

रांची नगर निगम ने शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर सभी मालवाहक वाहनों को निर्देश दिया है कि लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य केवल रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच ही किया जाये. निर्धारित समय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की लोडिंग–अनलोडिंग गतिविधि पाये जाने पर संबंधित वाहन संचालक और मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी. निगम ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और वाहन चालकों से अपील की है कि निर्धारित वाहन पड़ाव स्थलों पर ही अपने वाहनों को पार्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel