12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Vaccine latest Update : कोरोना वैक्सीन के लिए जनवरी में केंद्र से मिलेंगे चार कूलर और दो फ्रीजर

केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए चार वाकिंग कूलर व दो फ्रीजर जनवरी माह में दिये जायेंगे

रांची. केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए चार वाकिंग कूलर व दो फ्रीजर जनवरी माह में दिये जायेंगे. रांची के नामकुम में पहले से ही तीन वाकिंग कूलर है. इसमें दो से आठ डिग्री तक तापमान रहता है. वहीं एक फ्रीजर है. इसकी क्षमता माइनस 25 डिग्री तापमान की है. कोरोना वैक्सीन को माइनस 25 डिग्री तापमान में रखने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

दो वाकिंग कूलर व एक फ्रीजर को नामकुम के स्टेट वैक्सीन सेंटर में रखा जायेगा. इससे नामकुम की क्षमता बढ़ जायेगी. वहीं एक वाकिंग कूलर व एक फ्रीजर को जमशेदपुर में बन रहे रीजनल वैक्सीन सेंटर में भेजा जायेगा. एक वाकिंग कूलर को देवघर स्थित रीजनल वैक्सीन सेंटर में भेजा जायेगा. देवघर में पहले से एक वाकिंग कूलर व एक फ्रीजर है.

वैक्सीन प्रभारी अमर मिश्रा ने बताया कि पलामू में स्थित रीजनल सेंटर में भी एक वाकिंग कूलर व एक फ्रीजर है. यानी झारखंड वैक्सीन के लिए पूरी तरह तैयार है. केंद्र से वैक्सीन मिलते ही, लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. विभाग द्वारा प्रशिक्षण से लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

होम आइसोलेशन में रहनेवाले को समय से दें मेडिकल किट

रांची. कोरोना की रोकथाम के लिए मंगलवार को डीसी छवि रंजन ने विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक की. इसमें होम आइसोलेशन एवं मॉनिटरिंग सेल, होम आइसोलेशन में अनुमति प्राप्त मरीजों की संख्या और उन्हें मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूशन की समीक्षा की गयी.

डीसी ने निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में रहनेवाले मरीजों को समय पर मेडिकल किट उपलब्ध करायें. बैठक में डीसी ने जिला में कुल ऑक्सीजन बेड की संख्या, आइसीयू, वेंटिलेटर की उपलब्धता की भी जानकारी ली. डीसी ने कहा कि ठंड में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका है. इसके लिए पर्याप्त तैयारी रखें. उपायुक्त ने सभी कोषांगों के नोडल/प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने कार्यों को ससमय पूरा करें.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel