मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 281 हो गयी है. बुधवार को गढ़वा से 18, जमशेदपुर से 5 , कोडरमा से 5, गिरिडीह से 2, गुमला से एक, हजारीबाग से एक और सरायकेला से एक कोरोना के नये मामले सामने आये. 24 में से 20 जिले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. राज्य के सभी पांचों प्रमंडलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. झारखंड लौट रहे प्रवासी मजदूर काफी संख्या में कोरोना से संक्रमित पाये जा रहे हैं. मई महीने के अब तक के आंकड़ों पर गौर करें, तो इनकी संख्या 100 से अधिक है. रेड जोन में शुमार राजधानी रांची के लिए अच्छी खबर है कि यहां तेजी से कोरोना के मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. अब सिर्फ 14 संक्रमित मरीज इलाजरत हैं. रांची के 16 इलाकों को कंटेनमेंट जोन से हटा लिया गया है.
