10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 105 नये कोरोना पॉजिटिव केस, कुल 1,135 लोग संक्रमित, रांची के 7 इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन से हुए बाहर

झारखंड में रविवार को कोरोना के 105 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें धनबाद से 25, सिमडेगा में 13, लोहरदगा में 11, गिरिडीह से 11, जामताड़ा नौ, जमशेदपुर (पू सिंहभूम) से आठ, रामगढ़ में छह, गुमला में चार, हजारीबाग में तीन, लातेहार में तीन, गढ़वा से तीन, कोडरमा से दो, प सिंहभूम से दो व रिम्स में दो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

रांची : झारखंड में रविवार को कोरोना के 105 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें धनबाद से 25, सिमडेगा में 13, लोहरदगा में 11, गिरिडीह से 11, जामताड़ा नौ, जमशेदपुर (पू सिंहभूम) से आठ, रामगढ़ में छह, गुमला में चार, हजारीबाग में तीन, लातेहार में तीन, गढ़वा से तीन, कोडरमा से दो, प सिंहभूम से दो व रिम्स में दो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने पुष्टि की है. राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,135 पहुंच गया है.

वहीं कुल एक्टिव केस 608 है. हालांकि राहत की बात है कि कुल 1,135 संक्रमितों में से 490 स्वस्थ हो गये है. पूर्वी सिंहभूम में अबतक सबसे ज्यादा 173 कोरोना संक्रमित मिले है, जिसमें एक्टिव केस 144 है. वहीं सिमडेगा में 91 संक्रमित हो गये है. लोहरदगा में संक्रमितों की संख्या 16 पहुंच गयी है.

रविवार को मिले मरीज

जिला मरीज

सिमडेगा 13

लोहरदगा 11

जामताड़ा 08

धनबाद 25

जमशेदपुर 08

रामगढ़ 06

गुमला 04

हजारीबाग 03

जिला मरीज

लातेहार 03

गढ़वा 03

कोडरमा 02

रांची 02

बोकारो 01

खूंटी 01

प सिंहभूम 02

सरायकेला 01

बूटी मोड़ सैनिक विहार कॉलोनी की रहनेवाली महिला भी संक्रमित

रजरप्पा का संक्रमित मरीज का भाई भी हुआ संक्रमित, रिम्स मेंं भर्ती

रांची में अभी तक 144 लोग संक्रमित हो चुके है, लेकिन एक्टिव केस 22 है

दो दिन में 80 हुए स्वस्थ : राज्य में दो दिन में 80 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है. शनिवार काे 63 व रविवार को 17 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. रविवार को सिमडेगा से 13 व लोहरदगा से चार संक्रमित स्वस्थ हुए है.

रांची के सात इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन से हुए बाहर : रांची जिला के सात और क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, सभी क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने का फैसला लिया गया. 21 दिनों से इन क्षेत्रों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.

इन सातों माइक्रो कंटेनमेंट जोन में मेडिकल टीम द्वारा सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है. मेडिकल टीम ने घर-घर जा कर स्क्रीनिंग और लोगों की जांच की. इस दौरान जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये गये, उनका सैंपल लेकर जांच की गयी. जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसके बाद सभी सात माइक्रो कंटेनमेंट जोन को सीलमुक्त करने का फैसला लिया गया.

सात क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन से मुक्त किये जाने के बाद उपायुक्त राय महिमापत रे ने एक बार फिर से लोगों से लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें