29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सड़क पर भटक रहे हैं कोरोना संक्रमित, पारस कोविड अस्पताल में 50 बेड खाली

जिला प्रशासन ने एचइसी परिसर स्थित पारस अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया है. यहां कोविड संक्रमितों को रखने के लिए 50 बेड की व्यवस्था की गयी है, लेकिन अब तक यहां किसी संक्रमित को भर्ती नहीं किया गया है.

रांची : जिला प्रशासन ने एचइसी परिसर स्थित पारस अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया है. यहां कोविड संक्रमितों को रखने के लिए 50 बेड की व्यवस्था की गयी है, लेकिन अब तक यहां किसी संक्रमित को भर्ती नहीं किया गया है. वहीं, रिम्स और सीसीएल गांधीनगर अस्पताल के कोविड-19 अस्पताल के सभी बेड भर चुके हैं. वहां से संक्रमित लौटाये जा रहे हैं. हालत यह है कि संक्रमित भर्ती होने के लिए सड़कों पर भटक रहे हैं. रविवार को ऑटो से पहुंचे दो संक्रमित भर्ती होने के लिए रिम्स व सीसीएल का चक्कर लगाते रहे, लेकिन उन्हें भर्ती नहीं लिया गया.

जानकारी के अनुसार, दोनों संक्रमित पहले रिम्स पहुंचे, लेकिन नर्सों ने पूछताछ के बाद बेड न होने की बात कहते हुए उन्हें सीसीएल रेफर कर दिया. लेकिन, ऑटो चालक ने दोनों संक्रमित को कोविड वार्ड में छोड़ दिया और चला गया. संक्रमित को लेकर अस्पताल पहुंचा ऑटो चालक ने अपनी जांच भी नहीं करायी. इधर, रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप का कहना है कि जिला प्रशासन को पत्र लिखकर बेड खाली न होने की सूचना दे दी गयी है. संक्रमितों को अन्य कोविड असपताल में भर्ती करने को कहा गया है.

सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने कहा कि हमारे पास बेड आसानी से उपलब्ध नहीं हैं. इसके लिए पारस के अलावा अन्य अस्पताल को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है. कांके स्थित एक नर्सिंग होम, जिसे आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, उसे कोविड-19 अस्पताल मेें तब्दील किया जायेगा. सोमवार को जिला प्रशासन के साथ बैठक है, जिसमें कई निर्णय होंगे.

रांची में 15 नये संक्रमित मिले

रांची में रविवार को कोरोना के 15 नये संक्रमित मिले. इसमें बरियातू स्थित रामेश्वरम के पास रहनेवाले चार कोरोना संक्रमित हैं. सभी एक ही परिवार के हैं. वहीं माेरहाबादी क्षेत्र से चार, कडरू से एक, अरगोड़ा से एक, चुटिया से एक, हेहल से एक, डोरंडा से एक, श्रीका टोली से एक और सैम्फोर्ड अस्पताल में भर्ती एक मरीज भी संक्रमित मिला है. डोरंडा क्षेत्र के भवानीपुर का एक 55 वर्षीय पुरुष भी कोरोना संक्रमित है. अस्पताल में बेड की उपलब्धता के हिसाब से संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नगड़ी में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मिला : नगड़ी गांव से मिले एक कोरोना संक्रमित को सीसीएल गांधीनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के मोहल्ला को सील कर दिया है. बीडीअो अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को रांची से मेडिकल टीम आकर संक्रमित व्यक्ति को ले गयी. वहीं, परिजन व मोहल्ला के लोगों की जांच करने का आश्वासन दिया गया है. इधर, सीओ वंदना शेजवलकर ने एहतियातन नगड़ी प्रखंड कार्यालय को तीन दिन तक बंद करने काे निर्णय लिया है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें