रांची. मुंबई से आये फिल्म निर्माता में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसके एक अन्य सहयोगी में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है. वहीं, सैम्फोर्ड अस्पताल में भर्ती 21 साल की एक युवती में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनके संक्रमण की आरटीपीसीआर रिपोर्ट माइक्रोप्रैक्सीस लैब द्वारा दी गयी है. दोनों संक्रमितों की रिपोर्ट बॉर्डर लाइन के पास की है, लेकिन संक्रमण का फैलाव धीरे-धीरे होता है. ऐसे में इनको पॉजिटिव माना गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि लक्षण गंभीर नहीं हैं और इसे ओमिक्रोन का सबवेरिएंट जेएन वन माना जा रहा है.
घबरा कर जांच नहीं करायें
विशेषज्ञों ने बताया कि ओमिक्रोन वैरिएंट में फैलाव तेजी से होता है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं रहती है. ऐसे में ज्यादा घबराना नहीं है, लेकिन सामान्य फ्लू का लक्षण दिखने पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना है. माइक्रोप्रैक्सीस लैब की माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ पूजा सहाय ने बताया कि अभी बाहर से आने वाले सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना की जांच करा रहे है, इनकी भी संख्या कम है. घबरा कर जांच नहीं कराये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है