19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : आयुष्मान आरोग्य मंदिर को संवारने में सहिया का बड़ा योगदान : अकई मिंज

सदर अस्पताल परिसर में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन सह सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सम्मान समारोह.

रांची. सदर अस्पताल परिसर में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन सह सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सम्मान समारोह सह नियोजित परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकई मिंज ने कहा कि एनएचएम द्वारा संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को बढ़ाने और आयुष्मान आरोग्य मंदिर को संवारने में सहिया वर्कर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है. सहिया मोटिवेटेड होकर समुदाय के विकास के लिए काफी उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं, जो सराहनीय है.

सदर अस्पताल के बारे में जागरूक करें

सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि आज सदर अस्पताल में कैंसर और न्यूरो सर्जरी सहित बहुत सारी स्वास्थ्य सुविधाएं जनमानस के लिए उपलब्ध हैं. सहिया दीदी समुदाय के लोगों को इसके बारे में जागरूक करें, ताकि लोगों को पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें. कार्यक्रम के अंत में जिला में बेहतर काम करने वाली सहिया बहनों को सम्मानित किया गया. इस दौरान परिवार नियोजन कोषांग के राज्य परामर्शी डॉ मनीर अहमद, गुंजन खलखो, डीआरसीएचओ डॉ असीम मांझी, डीपीएम प्रवीण कुमार, डीपीसी प्रीति चौधरी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, सहिया व अस्पताल कर्मचारी शामिल हुए.

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान

कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली तीन सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी मनीषा कुमारी (चिलदाग), पूनम कुमारी, (दुबलिया, कांके) और हहाप, नामकुम की आभा किस्पोट्टा को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया. 14 उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, 70 उत्कृष्ट काम करने वाली सहिया के अलावा 14 योग्य दंपती को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही 15 एन्क्वास सर्टिफाइड आयुष्मान आरोग्य मंदिर की को भी पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel