22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : विरोध के बीच हरमू में जलमीनार का निर्माण शुरू, लोगों ने की सड़क जाम

कार्तिक उरांव चौक को लोगों ने लगभग तीन घंटे तक जाम रखा, वाहनों की लगी रही कतार. हरमू का ब्रांच रोड भी जाम हो गया था, पुलिस ने समझा-बुझा कर शाम 5.30 बजे जाम हटाया.

रांची. हरमू कॉलोनी के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग में लोगों के विरोध के बीच गुरुवार को जुडको ने जलमीनार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया. पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से गड्ढा खोदा गया और चारों तरफ फेंसिंग की गयी. इधर, स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में दोपहर 2.30 बजे हरमू के कार्तिक उरांव चौक को जाम कर दिया. सड़क पर महिलाएं व बच्चे बैठ गये. दोनों तरफ आवाजाही ठप कर दी गयी. लगभग तीन घंटे तक सड़क बाधित रही. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शाम 5.30 बजे जाम हटाया. इस दौरान हरमू के चारों ओर की सड़क जाम हो गयी थी. वाहनों के इधर-उधर से निकलने के कारण हरमू का ब्रांच रोड भी जाम हो गया था. इधर, कार्य शुरू होने के समय से ही पुलिस की तैनाती कर दी गयी थी.

दल-बल के साथ पहुंचे जुडको के लोग

दिन के 2.15 बजे के करीब हटिया डीएसपी, हेहल सीओ और सीआइ, अरगोड़ा थाना प्रभारी व मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ पहुंचे. जुडको के लोग भी जेसीबी लेकर पहुंचे. जेसीबी को देखते ही लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वे काम नहीं करने देना चाह रहे थे. इसी बीच स्थानीय निवासी रिंकू वर्मा व अन्य लोग पूर्व सांसद सुबोधकांत के साथ पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से बात की. लेकिन, प्रशासन का कहना था कि उन्हें जबतक काम बंद करने का आदेश नहीं मिलता, तब तक काम बंद नहीं करेंगे. श्री सहाय ने लोगों ने से कहा कि वे इस मुद्दे पर सरकार से बात करेंगे.

रोड को किया गया डायवर्ट

सड़क जाम को देखते हुए किशोरगंज चौक की ओर से आने वाले वाहनों को पुलिस मुक्तिधाम के रास्ते डायवर्ट कर रही थी. कुछ वाहनों को हरमू सब स्टेशन के पीछे के रास्ते से कडरू होते हुए भेजा गया. सहजानंद चौक से किशोरगंज की ओर आने वाले वाहनों को भी मुक्तिधाम की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था. बाद में प्रशासन द्वारा लोगों को समझाया गया कि सरकारी काम में बाधा न डालें. इस दौरान बारिश भी होने लगी. तब लोग तितर-बितर हो गये.

हेल्थ सब सेंटर के लिए मैंने फंड दिया था : सुबोधकांत

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हरमू कॉलोनी शिक्षित लोगों की कॉलोनी है. जब ये लोग विरोध कर रहे हैं, तो इसकी गंभीरता को समझनी चाहिए. काफी पहले मैंने ही लाल बहादुर शास्त्री हेल्थ सब सेंटर बनाने के लिए फंड दिया था. पर हेल्थ सब सेंटर न बनाकर वहां पानी की टंकी लगायी जा रही है. यह भी जरूरी है, पर लोग अगर इसका विरोध कर रहे हैं, तो प्रशासन को वैकल्पिक जगह देखना चाहिए.

महिला, पुरुष व बच्चे सभी घर से निकले

स्थानीय लोग काम रोकना चाहते थे, पर पुलिस उन्हें आगे बढ़ने नहीं दे रही थी. इसके बाद महिला, पुरुष व बच्चे सभी घर से निकल गये और हरमू मुख्य मार्ग पर स्थित कार्तिक उरांव चौक को जाम कर दिया. वे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों का कहना था कि हिंदपीढ़ी के लिए टंकी बन रही है, तो हिंदपीढ़ी में ही इसका निर्माण किया जाये. हिंदपीढ़ी के लोगों ने विरोध करके वहां टंकी नहीं बनाने दिया, तो हरमू में इसे शिफ्ट किया गया. लोगों का कहना था कि जिस मैदान में टंकी का निर्माण किया जा रहा है, वहां हमेशा पूजा व विवाह समारोह का आयोजन होता रहता है. बच्चे भी इसी मैदान में खेलते हैं.

हेल्थ सब सेंटर की है जमीन

स्थानीय प्रदीप नायक, एडवोकेट राकेश सिंह व रिंकू वर्मा का कहना है कॉलोनी के एकमात्र मैदान पर जुडको द्वारा पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है. मौजा हरमू, थाना नंबर 206 के अंतर्गत 10521 वर्गफीट भूमि जुडको को जलमीनार के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र 30.1.2023 को भू-संपदा पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है. जबकि, मास्टर प्लान में यहां हेल्थ सब सेंटर की बात है, तो जलमीनार के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करना आवास बोर्ड की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा करता है. केंद्र प्रायोजित अमृत योजना के अंतर्गत इस जलमीनार का निर्माण होना है. लोगों ने कहा कि काम रुकवाने के लिए अब कोर्ट का सहारा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel