रांची. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के साथ गठबंधन को मजबूत करने और को-ऑर्डिनेशन को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई. मुलाकात के बाद प्रभारी श्री राजू ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ पब्लिक इश्यू पर चर्चा हुई है. ऐसे मुद्दे जिनका हल निकालना है, उस पर पहल की बात की गयी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सोरेन राज्य के लंबित मुद्दों को लेकर गंभीर हैं. सरकार इस दिशा में पहल करेगी. सरकार पार्टियों के एजेंडे पर काम करेगी.
आपस में समन्वय बेहतर करने पर भी चर्चा हुई
प्रभारी ने कहा कि आपस में समन्वय बेहतर करने पर भी चर्चा हुई. जिला स्तर पर को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का प्रस्ताव कांग्रेस की ओर से रखा गया है. जिन जिलों में कांग्रेस के विधायक नहीं हैं, वहां झामुमो विधायक और मंत्री के साथ समन्वय पर बात हुई. प्रभारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ बोर्ड-निगम और आयोग के गठन को लेकर भी चर्चा हुई है. इसमें गठबंधन दलों को भागीदारी मिले, इस पर विचार-विमर्श किया गया. प्रभारी ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में अनुसूचित जाति के लिए आयोग बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया. झारखंड एससी कल्याण के लिए कृत संकल्पित है. झारखंड पहला राज्य है, जिसने यह कदम उठाया है.
राज्य में पेसा कानून लागू करने पर हुआ विमर्श
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि राज्य में पेसा कानून लागू करने को लेकर भी चर्चा हुई है. गांवों को अधिकार कैसे मिले, इस पर सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है