19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : झारखंड स्थापना दिवस पर डीएसपीएमयू में प्रतियोगिता, छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

वाद-विवाद प्रतियोगिता में वंदना कुमारी को प्रथम स्थान स्थान मिला

रांची. झारखंड स्थापना दिवस पर डीएसपीएमयू के नये शैक्षणिक भवन में दो दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस आयोजन के लिए विवि के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा की ओर से डॉ अभय कृष्ण सिंह के संयोजन में एक कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी के सदस्यों द्वारा दो दिनों तक भाषण, निबंध, पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वाद-विवाद प्रतियोगिता में वंदना कुमारी को प्रथम स्थान स्थान मिला. वहीं, रागिनी हंसराज को दूसरा व अभिषेक पांडेय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. भाषण प्रतियोगिता में खुशनुमा परवीन अव्वल रहीं. जबकि, शिवांगी शुक्ला को दूसरा व प्रियंका कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. निबंध प्रतियोगिता में रिया सिंह को प्रथम स्थान मिला. जबकि, मुस्कान कुमारी को दूसरा व बबली कुमारी को तीसरा स्थान मिला. पेंटिंग प्रतियोगिता में रोशन कुमार अव्वल रहे. वहीं, भारती कुमारी दूसरे व प्रियंका स्वांसी तीसरे स्थान पर रहीं. विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सर्वोत्तम कुमार व कुल सचिव डॉ धनन्जय वासुदेव द्विवेदी, डॉ शालिनी लाल डॉ शमा सोनाली व डॉ पीयूषबाला ने विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रमाण पत्र प्रदान किया. डॉ जिंदर मुंडा व डॉ विनय भरत ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel