नामकुम.
आदिवासी अधिकार राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक 30 व 31 अक्तूबर को नामकुम बगैचा में होगी. इसकी तैयारी के लिए 51 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया. झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व जज रत्नाकर भेंगरा को स्वागत समिति का अध्यक्ष, रातू के पूर्व प्रमुख सुरेश मुंडा को कार्यकारी अध्यक्ष, सुखनाथ लोहरा को स्वागत सचिव व प्रकाश टोप्पो को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे भवन सिंह, डॉ कीर्ति सिंह मुंडा, एसके राय, बेंजामिन कुजूर, नथानिएल होरो, नगड़ी प्रमुख मधुवा कच्छप, पार्षद पुष्पा तिर्की, हरेंद्र प्रसाद यादव, एमजेड खान, अधिवक्ता मानसाराम लोहरा, अनिर्बान बोस, नूर आलम को उपाध्यक्ष, प्रतीक मिश्रा, जयंत पांडेय, कपिल महतो, बुधराम उरांव, समीउल्ला मंसूरी, अमित मुंडा, कामराज पाहन, सीमा केरकेट्टा, निमा तिर्की, नमिता देवी, बिगल उरांव, कृपा एक्का, राकेश तिर्की, रामयज्ञ मिश्रा, आक्रांत सिंह मुंडा को संयुक्त सचिव बनाया गया है.आदिवासी अधिकार राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

