22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : रिम्स रांची में पारा मेडिकल स्टूडेंट और इंटर्न डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट की जांच के लिए कमेटी गठित

ट्रॉमा सेंटर में एमबीबीएस इंटर्न और पारा मेडिकल स्टूडेंट के बीच हुई मारपीट मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है.

रांची. ट्रॉमा सेंटर में एमबीबीएस इंटर्न और पारा मेडिकल स्टूडेंट के बीच हुई मारपीट मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. टीम को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है. टीम में डीन एग्जामिनेशन डॉ मनोज कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डाॅ शिव प्रिये और डॉ लखन माझी शामिल हैं. टीम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और दोनों पक्षों से बातचीत के आधार पर अपनी रिपोर्ट देगी. इधर, पारा मेडिकल स्टूडेंट और इंटर्न के बीच ट्रॉमा सेंटर व सेंट्रल इमरजेंसी के इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य ने सुलह कराने का प्रयास किया. दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली. इंटर्न को माफी मांगने का आग्रह किया, जिस पर वे तैयार हो गये, लेकिन पारा मेडिकल स्टूडेंट का कहना है कि दोषी को तीन महीने के लिए निलंबित किया जाये. हालांकि, डॉ भट्टाचार्य ने अपनी रिपोर्ट डीन को भेज दी है. सूत्रों ने बताया कि इसमें उल्लेख किया गया है कि दोनों पक्षों में आपसी समझ की कमी प्रतीत होती है. ऐसे में आपके स्तर से ही अब निर्णय और कार्रवाई की जाये. वहीं, पारा मेडिकल स्टूडेंट की मारपीट के बाद बुधवार को सेंट्रल इमजरेंसी में आंशिक असर पड़ा है. वहीं, पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि पारा मेडिकल के कार्य बहिष्कार से कोई असर नहीं पड़ा है.

निदेशक ने कहा

डॉ राजकुमार ने कहा कि पारा मेडिकल स्टूडेंट और इंटर्न डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट में सख्त कार्रवाई की जायेगी. यह जांच कराने को कहा गया है कि मारपीट के दौरान मेडिकल ऑफिसर की मौजूदगी थी या नहीं. किसी सीनियर की मौजूदगी में यह संभव नहीं होता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel