25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोल इंडिया मैराथन : फुल मैराथन के विजेता को तीन लाख, महिला और पुरुष वर्ग में 21-21 लोग हुए सम्मानित

कोल इंडिया की तरफ से कोल इंडिया मैराथन का आयोजन रविवार सुबह रांची में किया गया. कोल इंडिया के तत्वावधान में सीसीएल कोल इंडिया मैराथन का आयोजन रविवार की सुबह 4.30 बजे से मोरहाबादी में किया गया. इसमें पूरे देश भर से पांच हजार से अधिक धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

कोल इंडिया मैराथन : कोल इंडिया की तरफ से कोल इंडिया मैराथन का आयोजन रविवार सुबह रांची में किया गया. कोल इंडिया के तत्वावधान में सीसीएल कोल इंडिया मैराथन का आयोजन रविवार की सुबह 4.30 बजे से मोरहाबादी में किया गया. इसमें पूरे देश भर से पांच हजार से अधिक धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस मैराथन में कुल 42 लोगों को पुरस्कृत किया गया. तीन केटेगरी में हुए इस प्रतियोगिता में हरेक केटेगरी से 7-7 लोगों को विजयी घोषित किया गया है. महिला और पुरुष वर्ग में फूल मैराथन, हाफ मैराथन और 10 किमी मैराथन में सात-सात ऐसे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सबसे पहले यह रेस पूरी की.

Undefined
कोल इंडिया मैराथन : फुल मैराथन के विजेता को तीन लाख, महिला और पुरुष वर्ग में 21-21 लोग हुए सम्मानित 2

विभिन्‍न श्रेणियों में विजेताओं के नाम

पुरूष वर्ग में 42.195 किलोमीटर की फुल मैराथन में प्रथम अर्जुन टुड्डू, द्वितीय अनिल कुमार सिंह, तृतीय कुलदीप सिंह, इसी तरह हाफ मैराथन (21.098 किलोमीटर) में प्रथम प्रिंस कुमार, द्वितीय मो. नुर हसन, तृतीय रंनजीत कुमार पटेल.

इसी तरह महिला वर्ग में फुल मैराथन में प्रथम सोनिका, द्वितीय तमसी सिंह, तृतीय निरमाबेन भरतजी ठाकुर, इसी तरह हाफ मैराथन (21.098 किलोमीटर) में प्रथम रिमा पटेल, द्वितीय नितू कुमारी, तृतीय पुनम दिनकर सोनुन.

1035 महिला प्रतिभागी और 4679 पुरुष शामिल हुए

झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के तकनीकी सहयोग से बड़े पैमाने पर इस मैराथन का आयोजन किया है. इसमें 1035 महिला प्रतिभागी और 4679 पुरुष शामिल हुए. इसके अलावा अलग-अलग वर्ग के धावक शामिल हुए. शनिवार को मोरहाबादी के बिरसा मुंडा स्टेडियम में बनायी गयी जगह में अपना बिब नंबर लेने के लिए लोग और धावक कतार में लगे रहे.

Also Read: कोल इंडिया मैराथन : 5 हजार से अधिक धावक ने लगाई दौड़ फुल मैराथन में प्रथम स्थान पाने वाले धावक को तीन लाख रुपये का नगद इनाम

वहीं, मिली जानकारी के अनुसार फुल मैराथन में प्रथम स्थान पाने वाले धावक को तीन लाख रुपये का नगद इनाम दिया जायेगा. हाफ मैराथन में प्रथम स्थान पानेवाले धावक को दो लाख रुपये और 10 किमी में प्रथम स्थानवाले को एक लाख रुपये इनाम में दिया जायेगा. वहीं सभी दौड़ के लिए सातवें स्थान तक नगद पुरस्कार रखा गया है. इसके अलावा कोल इंडिया द्वारा इस दौड़ में विभिन्न श्रेणियों को मिलाकर पुरस्कार स्वरूप 29.7 लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें