रांची (प्रमुख संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी व विधायक कल्पना सोरेन और मां रूपी सोरेन के साथ झारखंड आंदोलनकारी रहे सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत कपूर कुमार टुडू (कपूर बागी जी) के सरायकेला स्थित चांडिल के चिलगू-चाकुलिया स्थित पैतृक आवास पहुंचे. उन्होंने दिवंगत कपूर कुमार टुडू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना की. मालूम हो कि दिवंगत कपूर कुमार टुडू रिश्ते में मुख्यमंत्री के फुफेरे भाई थे. गत छह मई को उनका निधन हो गया था. स्व टुडू अपने पीछे मां, पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं.खूंटी डीसी को दिया मदद करने का निर्देश
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी निवासी अलबीना मुंडू की सहायता करने का निर्देश उपायुक्त को दिया है. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री से अलबीना मुंडू की सहायता करने का आग्रह किया गया था. बताया गया था कि गांव में घूम कर इमली व करंज चुनने वाली अलबीना को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. इस वजह से उनको आवश्यक भोजन तक नसीब नहीं हो रहा है. श्री सोरेन ने मामले में संज्ञान लेते हुए खूंटी के उपायुक्त को जांच कर अलबीना मुंडू को हर जरूरी सरकारी योजना से जोड़ते हुए सूचित करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है