रांची़ झारखंड नगर निकाय मजदूर यूनियन (सीटू) द्वारा सोमवार को नगर निगम के दैनिक मजदूरों एवं स्वच्छता कॉरपोरेशन के ड्राइवरों, खलासियों के समर्थन में रैली निकाली गयी. मौके पर संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक मिश्रा ने कहा कि कर्मियों का मांगपत्र पूर्व में ही सौंपा जा चुका था. वार्ता भी हुई है, लेकिन नगर निगम द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. इससे सभी कर्मियों में आक्रोश है. इसलिए नगर निगम प्रबंधन अगर जल्द से जल्द ड्राइवर व खलासियों की मांगों को पूरा नहीं करता है, तो नगर निगम के सभी ड्राइवर व खलासी हड़ताल पर चले जायेंगे. संगठन की मुख्य मांगों में 10 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत कर्मियों का स्थायीकरण, वर्ष 2023-24 का बकाया बोनस भुगतान, अर्जित, आकस्मिक, राष्ट्रीय व मातृत्व अवकाश लागू करना, निकाले गये कर्मियों की पुनः बहाली, मृतक के आश्रितों की नियुक्ति आदि शामिल हैं.
आज से बेमियादी हड़ताल करेंगे नगर निगम के कर्मचारी
वेल्लोर में इलाजरत टैक्स कलेक्टर नकुल तिर्की की छुट्टी स्वीकृत नहीं करने, उसका वेतन रोक जाने और उसके बाद उसकी मृत्यु से रांची नगर निगम के कर्मी आक्रोशित हैं. नगर निगम की इस रवैये के विरोध में निगम के कर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. इस संबंध में नगर निगम के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि नकुल तिर्की की हालत जब गंभीर थी, तो निगम के अफसरों ने उसका वेतन रोककर गंभीर अपराध किया है. ऐसे में राज्य सरकार दोषी पदाधिकारी व कर्मी को चिह्नित करते हुए उन कार्रवाई करे. स्व तिर्की के परिवार को तत्काल पारिवारिक पेंशन दी जाये. उनकी सेवा जितने दिन बची हुई थी, उतने दिन की राशि एकमुश्त परिजनों को दी जाये. नकुल तिर्की की पत्नी को तत्काल अनुकंपा पर नगर निगम में बहाल किया जाये. अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो मंगलवार से निगम के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक सारी मांगें मान नहीं ली जाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

