प्रतिनिधि, खलारी.
देश की महत्वपूर्ण संस्थाओं की सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट क्षमता का परिचय देते हुए 30वीं सीएपीएफएस-एनएचआरसी वाद-विवाद प्रतियोगिता-2025 में शीर्ष स्थान हासिल कर लगातार 12वीं बार खिताब अपने नाम किया. उक्त जानकारी एनके एरिया स्थित सीआईएसएफ यूनिट ने दी. बताया गया कि प्रतियोगिता में कुल छह सीएपीएफएस की 24 टीमों ने विभिन्न चरणों में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नयी दिल्ली स्थित अटल उद्यान भवन में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनएचआरसी न्यायमूर्ति ए राममूर्ति व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. न्यायमूर्ति ने विजेता सीआइएसएफ टीम को ट्राॅफी प्रदान की. साथ ही रनरअप टीमों को भी सम्मानित किया. इस वर्ष की प्रतियोगिता सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित की गयी थी. असिस्टेंट कमांडेंट मयंक वर्मा ने हिंदी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि असिस्टेंट कमांडेंट अक्षत बी ने अंग्रेजी श्रेणी में सर्वाेच्च स्थान हासिल किया. हिंदी श्रेणी में दूसरा स्थान सीमा सुरक्षा बल ने और अंग्रेजी श्रेणी में दूसरा स्थान राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ने प्राप्त किया. राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी, हैदराबाद के प्रशिक्षुओं ने भी प्रतियोगिता में सीआइएसएफ टीम के आत्मविश्वास, तर्क क्षमता और मजबूती की सराहना की. लगातार 12 वर्षों से विजेता बनकर सीआइएसएफ ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है. सीआइएसएफ के महानिदेशक ने सभी प्रतिभागी अधिकारियों और प्रशिक्षुओं को बधाई दी. कहा कि एनआइएसए के निरंतर प्रयासों ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उन्होंने उम्मीद जयी कि भविष्य में भी सीआइएसएफ अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और जीत की परंपरा को बनाये रखेगा.12 खलारी 01:-सीआईएसएफ को सम्मानित करते एनएचआरसी न्यायमूर्ति ए राममूर्ति.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

