रांची. रांची की चित्राक्षी कुमार ने विश्व की सबसे कठिन और पवित्र यात्राओं में से एक कैलाश-मानसरोवर यात्रा (तिब्बत-चीन) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. उन्होंने बर्फीले तूफानों, ऑक्सीजन की कमी और खतरनाक रास्तों के बीच 52 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा पूरी की. इस दौरान चित्राक्षी ने 18640 फीट ऊंचे डोल्मा पास को पार किया और पवित्र गौरीकुंड के दर्शन किये. कैलाश पर्वत की पवित्र परिक्रमा के बाद उन्होंने मोक्षदायिनी मानसरोवर झील के हिमशीतल जल में स्नान भी किया. चित्राक्षी पूर्व झारखंड डीजीपी राजीव कुमार की सुपुत्री हैं. चित्राक्षी ने कहा कि यह यात्रा कठिनाइयों से भरी थी. लेकिन, हर कदम एक दिव्य अनुभव की ओर ले जा रहा था. मानसरोवर में स्नान करना और कैलाश दर्शन करना जीवन का सबसे अहम और सुखद आध्यात्मिक क्षण था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

