19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM News: सितंबर तक 30 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया करें पूर्ण : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सितंबर तक 30 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया है

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के रिक्त पदों तथा नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी ली सीएम का निर्देश – कांटाटोली फ्लाइओवर तथा सिरमटोली से मेकन चौक तक बननेवाले फ्लाइओवर का निर्माण शीघ्र करें पूर्ण – स्मार्ट सिटी में ताज होटल और अपोलो अस्पताल का निर्माण है प्राथमिकता …………………………. विशेष संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सितंबर तक 30 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया है. सीएम मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के बारे में जानकारी ली. साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया की स्थिति के बारे में जाना. साथ ही कांटाटोली फ्लाइओवर तथा सिरमटोली से मेकॉन चौक तक बननेवाले फ्लाइओवर निर्माण कार्य के अद्यतन कार्य प्रगति के बारे में पूछा. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसी सभी नियुक्तियां जो प्रक्रियाधीन हैं, उन नियुक्ति प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में मानव संसाधन का अभाव होने से विभागीय कार्यक्षमता के साथ सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं-परियोजनाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. अत: सितंबर माह (2024) के अंत तक राज्य सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त 30 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति हर हाल में पूरा करें. साथ ही सीएम ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कांटाटोली फ्लाइओवर तथा सिरमटोली से मेकन चौक तक बननेवाले फ्लाइओवर का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें. निर्माण कार्य में अगर कोई बाधा है, तो उसका निदान कर कार्य प्रगति में तेजी लायें. श्री सोरेन ने कहा कि स्मार्ट सिटी रांची में ताज होटल तथा अपोलो अस्पताल का निर्माण करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. स्मार्ट सिटी में ताज होटल निर्माण के लिए नगर विकास विभाग के अधिकारी ताज होटल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्य योजना तैयार करें तथा अपोलो अस्पताल स्थापित किये जाने के निमित्त जरूरी प्रक्रिया जल्द पूरा करें. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अजय कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, नगर विकास सचिव अरवा राजकमल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel