11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सेवा, समर्पण और सदभाव की ओर अग्रसर इप्सोवा : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि और विधायक कल्पना सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुवार को इंडियन पुलिस सर्विस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) की ओर से जैप-1 मैदान, डोरंडा में तीन दिवसीय दिवाली मेला का उदघाटन किया.

तीन दिवसीय मेले में लोकनृत्य, पारंपरिक स्टॉल, बच्चों के खेल और सामाजिक पहल बने आकर्षण का केंद्र

डोरंडा के जैप-1 मैदान में सजा दीपोत्सव का मेला, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उदघाटन

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि और विधायक कल्पना सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुवार को इंडियन पुलिस सर्विस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) की ओर से जैप-1 मैदान, डोरंडा में तीन दिवसीय दिवाली मेला का उदघाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इप्सोवा कोई नया नाम नहीं है. यह संस्था एक लंबा सफर तय कर चुकी है. इस दौरान संस्था ने समाज के मुख्यधारा से अलग-थलग, दबे-कुचले व वंचित लोगों को विभिन्न माध्यमों से सहायता प्रदान की है और यह सिलसिला निरंतर जारी है. पुलिस विभाग राज्य के लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए समर्पित है. मुझे विश्वास है कि इप्सोवा अपने सभी लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त करेगा. मुख्यमंत्री ने इप्सोवा दिवाली मेला में शामिल सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं. इप्सोवा की अध्यक्ष शिखा गुप्ता ने कहा कि इप्सोवा अपने 25 गौरवशाली वर्ष का उत्सव मना रहा है. संस्था स्नेह और शक्ति के साथ आगे बढ़ती रही है. श्रीमती गुप्ता ने मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस परिवार के लिए उठाये गये विभिन्न कदमों की सराहना की और पुलिस परिवार के सम्मान व सुरक्षा के भाव के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि शहीदों के बच्चों के लिए स्कूल व पुलिस जवानों के लिए अस्पताल की स्थापना सराहनीय पहल है. मौके पर पुलिस परिवार की छात्रा अरण्या ने मुख्यमंत्री व विधायक कल्पना सोरेन को अपनी पेंटिंग भेंट की. इस अवसर पर सिक्किम के लोकनृत्य और राजस्थानी लोकगीत के साथ लोकनृत्य की प्रस्तुति ने समा बांध दिया.

मेले में पुलिस सशस्त्र बल के आर्म्स के भी स्टॉल

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता, एडीजी सह इप्सोवा की कोषाध्यक्ष प्रिया दुबे, सचिव नेहा सागर, पूजा झा, प्रीति अमोल होमकर, चीनू कुमार, मनीषा मिंज समेत सभी सदस्य मौजूद थीं. मेले में प्रतिदिन लोकनृत्य और संगीत संध्या का आयोजन होगा. मेले में देश भर के स्टॉल लगाये गये हैं, जिनमें आधुनिक व पारंपरिक परिधान, बर्तन, चादर, दीये, कैंडल, होम डेकोर, पेंटिंग के अलावा खाने-पीने के स्टॉल भी उपलब्ध हैं. वहीं, पुलिस सशस्त्र बल के आर्म्स के भी स्टॉल लगाये गये हैं, जिन्हें आमजन देख सकते हैं. साथ ही, दर्शकों के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी प्रदर्शित की गयी हैं.

मेले में खास आकर्षण :

मेले में पेट लवर एनिमल लॉयर आर्ची सेन ने अपने पिता संजीत सेन के साथ सात पेट्स का स्टॉल लगाया है, जिन्हें कोई भी इच्छुक व्यक्ति गोद (एडॉप्ट) कर सकता है. इसमें चार कुत्ते और तीन बिल्लियां शामिल हैं. आर्ची ने बताया कि ये सभी पेट्स सड़क से उठाकर उनका उपचार कराया गया है.

इप्सोवा में उषा मार्टिन के एसएचजी की भागीदारी

इप्सोवा मेले में उषा मार्टिन से जुड़े स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया है. लाइवलीहुड कोऑर्डिनेटर संगीता कुमारी ने बताया कि प्रदर्शनी में सोहराई पेंटिंग, छूट (क्ले) से निर्मित उत्पाद, बांस से बने विविध सामान व मैक्क्रोम के उत्पाद प्रदर्शित किये गये हैं. इसमें तारा देवी, सेवंती देवी, सुशीला कुमारी मुंडा, मोनी मुंडा, साधो मसली, शांति देवी और रौशन लिंडा की भागीदारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel