रांची. ऑड्रे हाउस में बुधवार को 11वें छोटानागपुर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आगाज हुआ. चार दिवसीय नाट्य महोत्सव के पहले दिन युवा नाट्य संगीत अकादमी के कलाकारों ने नाटक ””मृदंगिया”” को लेकर मंच पर उतारा. कहानी बुचिया नामक विधवा औरत की थी. जिसे पाने की चाहत गांव के दो लड़के रखते हैं. लेकिन बुचिया को गांव का एक मृदंग वादक भूमेसर से प्रेम हो जाता है. मृदंगिया भूमेसर अक्सर लोगों के मरने पर मृदंग बजाता है और समदौन गाता है. बुचिया मृदंग की आवाज से प्रभावित होती है और आगे चलकर दोनों शादी कर लेते हैं. इससे गांव के युवक नाराज हो जाते है. कहानी आगे बढ़ती है और बुचिया को बच्चा होता है. मृदंगिया से जलन रखनेवाला जैलू प्लान बनाकर बच्चे को जहर चटाकर मार देता है. बच्चे के मरने पर बुचिया भी प्राण त्याग देती है. बच्चे और पत्नी की मृत्यु देखकर भूमेसर जोर-जोर से मृदंग बजाने लगता है और वियोग में उनकी भी मौत हो जाती है. नाटक के समापन पर सभागार में मौन छा जाता है. दर्शकों ने रंगमंच के कलाकारों की सराहना अपनी तालियों से दी.
लेटेस्ट वीडियो
ऑड्रे हाउस में छोटानागपुर नाट्य महोत्सव का आगाज
रांची. ऑड्रे हाउस में बुधवार को 11वें छोटानागपुर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आगाज हुआ.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
