चेतन देवराज मेमोरियल क्रिकेट
खेल संवाददाता, रांची
निफ्ट, उषा मार्टिन, सरला बिरला यूनिवर्सिटी (एसबीयू) और बीआइटी लालपुर यहां खेले जा रहे चेतन देवराज मेमोरियल क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं. शनिवार को पहले सेमीफाइनल में निफ्ट का मुकाबला उषा मार्टिन से, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सरला बिरला यूनिवर्सिटी का सामना बीआइटी लालपुर से होगा. टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 30 मार्च को खेला जायेगा. इससे पहले शुक्रवार को तीन मैच खेले गये. पहले मैच में बीआइटी लालपुर ने बीआइटी मेसरा को तीन विकेट से हराया. बीआइटी मेसरा ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 159 रन बनाये. अक्षत (84) व प्रसून (52) ने अर्धशतक जड़े. जवाब में बीआइटी लालपुर ने सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सुमित ने 62 और आर्यन ने 29 रन बनाये. दूसरे मैच में सरला बिरला ने उषा मार्टिन को दो विकेट से हराया. उषा मार्टिन ने नौ विकेट पर 184 रन बनाये. शिवम ने 54, आयुष ने 27 रन जोड़े. विश्वनाथ ने दो विकेट लिये. जवाब में सरला बिरला ने आठ विकेट गंवा कर जीत दर्ज की. टीम के लिए साहिल ने 52 नाबाद और इसु ने 47 रन बनाये. सुजीत व शिवम ने दो-दो विकेट लिये. दिन के तीसरे मैच में निफ्ट ने बीआइटी पटना को 42 रन से हराया. निफ्ट ने सात विकेट पर 145 रन बनाये. सौरभ ने 36, मिहिर ने 24 रन बनाये. सचिन ने तीन विकेट लिये. जवाब में बीआइटी पटना की टीम 105 रन पर आउट हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

