7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय: 35 शिक्षकों को प्रमोशन, वीसी प्रो केबी दास बोले-अपने कर्तव्यों का भी करें पालन

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केबी दास ने सभी शिक्षकों को प्रोन्नति पत्र दिया. कुलपति ने कहा कि प्रोन्नति आपका अधिकार है. इसे समय पर मिलना चाहिए, लेकिन इसके साथ-साथ आपको अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्यों का हमेशा पालन करना चाहिए.

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में सहायक प्राध्यापक स्तर के 35 शिक्षकों को प्रोन्नति दी गयी है. इस अवसर पर कुलपति प्रो केबी दास ने सभी शिक्षकों को प्रोन्नति पत्र दिया. कुलपति ने कहा कि प्रोन्नति आपका अधिकार है. इसे समय पर मिलना चाहिए, लेकिन इसके साथ-साथ आपको अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्यों का हमेशा पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय के समक्ष कई चुनौतियां हैं, जिसके समाधान के लिए आपको तत्पर होकर आगे आना चाहिए.

इन्हें मिला प्रमोशन

जिन शिक्षकों को प्रमोशन मिला है, उनमें डॉ राज बहादुर सिंह, डॉ शोमेन डे, डॉ कौंचक तासी, डॉ अपर्णा राज, डॉ कैलसंग वांग्मो, डॉ रामाकृष्णन, डॉ कोयरंग, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ सीमा ममता मिंज, डॉ राजेश कुमार, डॉ अभिजीत घोष, डॉ विनीत अगोतीया, डॉ राजश्री पाढी, डॉ अशोक, डॉ ए एस भट्टाचार्य, डॉ लॉरेंस, डॉ प्रवीर पाढी, डॉ प्रतिभा, डॉ बीरेंद्र भारती, डॉ पूरवी शाक्या, डॉ कुलदीप बौद्ध, डॉ अमित कुमार, डॉ बासुदेव, डॉ सचिन, डॉ प्रदीप परिदा, डॉ ऋषिकेश महतो, डॉ जीतेंद्र कुमार, डॉ नितेश भाटिया, डॉ नागापवन, डॉ संहिता, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ अनिल कुमार, डॉ राजकिशोर मिश्रा, डॉ हिना फिरदौस, सिमोन सांग्मा शामिल हैं.

Also Read: ताइवान की हुआयु संवर्धन छात्रवृत्ति के लिए सीयूजे के पांच विद्यार्थी हुए चयनित

आईक्यूएसी विभाग ने पारदर्शिता के साथ किया प्रोन्नति का कार्य

आईक्यूएसी के निदेशक प्रो रतन कुमार डे ने इस अवसर पर कहा कि प्रोन्नत कार्य को पारदर्शिता के साथ पूरा करने में आईक्यूएसी विभाग को काफी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन आज सभी के चेहरे पर मुस्कान देख काफी गौरव महसूस कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यह प्रक्रिया त्वरित गति से जारी रहेगी. कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो मनोज कुमार, प्रो केबी पांडा, ओएसडी डॉ जेएन नायक सहित सभी स्कूलों के डीन व हेड मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें