अनगड़ा.
उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में गुरुवार को सेंटर फॉर एथिक्स का उदघाटन झारखंड के पूर्व राज्यपाल प्रभात कुमार व मुख्य अतिथि डॉ अमित मुखर्जी ने किया. श्री कुमार ने कहा कि विकसित भारत के साथ हमें नैतिक भारत का भी निर्माण करना होगा. हमें जो भी करना है, उसमें अपनी क्षमता से एक कदम आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने केंद्र की दृष्टि पर कहा कि यह केंद्र शिक्षा के सभी क्षेत्रों में नैतिकता को एकीकृत करेगा. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ शोध को प्रोत्साहित करेगा. सैद्धांतिक नेतृत्व का विकास करेगा और यूएमयू के पांच अंगीकृत गांवों सहित स्थानीय समुदायों से जुड़कर काम करेगा. डॉ अमित मुखर्जी ने शासन, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नैतिकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. मौके पर कुलपति प्रो मधुलिका कौशिक, सीओइ विनय कुमार सिंह, प्रो वाइस चांसलर प्रो मिलिंद, डॉ जयंतिका पाल, प्रो जेबा, डॉ रूपा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

