CEC Jharkhand Visit: रांची-मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वे 11 से 13 अप्रैल तक झारखंड में रहेंगे. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त रामगढ़ एवं रांची के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. वॉलेंटियर एवं बीएलओ से मुलाकात करेंगे और उनसे संपन्न हो चुके लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव का अनुभव जानेंगे. मंगलवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मुख्य चुनाव आयुक्त के झारखंड दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे.
12 अप्रैल को रामगढ़ में वॉलेंटियर्स से मिलेंगे
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने के रवि कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल को रामगढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव-2024 में भाग लेने वाले वॉलेंटियर्स से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे वॉलेंटियर्स का चुनाव के दौरान अनुभव को जानेंगे. 13 अप्रैल को रांची के दशम फॉल में बीएलओ से मुलाकात करेंगे एवं दुर्गम क्षेत्रों में उनके प्रयासों को जानेंगे. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त बीएलओ द्वारा चुनाव के दौरान हाउस टू हाउस सर्वे, बीएलओ ऐप, मतदान का समय प्रबंधन इत्यादि के विषय में उनके अनुभवों को जानेंगे.
ये भी पढ़ें: झारखंड की चरही घाटी में बड़ा हादसा, दो ड्राइवरों की मौत, कई यात्री घायल
कार्यक्रम स्थल पर समय से तैयारी पूरी करने के निर्देश
के रवि कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव आयुक्त के दौरे से संबंधित कार्यों को आवंटित करते हुए उसके बेहतर अनुपालन के निर्देश दिए. उन्होंने रामगढ़ एवं रांची में कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उसे समय से पूरा कर लेने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा मौजूद थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रामगढ़ जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार समेत अन्य निर्वाचन पदाधिकारी जुड़े थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 1373 माध्यमिक आचार्यों की होगी नियुक्ति, हेमंत सोरेन कैबिनेट की 14 एजेंडों पर मुहर