रांची.
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (सीकेएस) ने शुक्रवार को दरभंगा हाउस में कोयला कर्मचारियों की 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. वहीं, कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाइयों में सभा व खदान परिसर के अगल-बगल गांवों में जन जागरण कार्यक्रम सह नुक्कड़ सभा की गयी. प्रदर्शन के बाद कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी तथा कोयला सचिव विक्रम देवदत्त के नाम कंपनी के महाप्रबंधक कार्मिक मानव संसाधन को ज्ञापन सौंपा गया.कोयला उत्पादन में नियमित कर्मचारियों की भागीदारी न्यूनतम 50 फीसदी करने की मांग
कर्मियों ने कोयला उत्पादन में नियमित कर्मचारियों की भागीदारी न्यूनतम 50 फीसदी करने, कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनी एवं सिंगरेनी व नवेली में कार्यरत सभी ठेका और आउटसोर्सिंग मजदूरों को हाई पावर कमेटी की अनुशंसा के अनुसार वेतन देने की मांग की. ठेका कर्मियों को कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप सामाजिक सुरक्षा, आवासीय व्यवस्था, जॉब सुरक्षा एवं सालाना बोनस देने की भी मांग की गयी. इसके अलावा कोल कंपनियों में सुरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने, अंधाधुंध उत्पादन लक्ष्य से हो रहे प्रदूषण एवं असुरक्षित माइनिंग पर शीघ्र अंकुश लगाने की मांग भी की गयी. इस मौके पर मुख्यालय अध्यक्ष शशि कुमार, सचिव अनूप सिंह, सुभाशीष चटर्जी व अनीता देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

