अनगड़ा.
सूर्या हांसदा के एनकाउंटर के विरोध में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोंदलीपोखर में कैंडल मार्च निकाला. पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने आरोप लगाया कि सूर्या हांसदा को फर्जी मुठभेड़ में मारा गया है, जो पुलिस और खनन माफिया के गठजोड़ का परिणाम है. सूर्या की हत्या इसलिए की गयी, ताकि खनन माफिया का साम्राज्य बना रहे. पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने घटना की सीबीआइ जांच की मांग की. कहा कि सूर्या हांसदा द्वारा चलाये जा रहे स्कूल में 500 बच्चे निःशुल्क पढ़ते थे. उनकी पढ़ाई और भोजन का जिम्मा सरकार को लेनी चाहिए. जिला उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि सूर्या हांसदा के शरीर पर चोट और जलने के निशान थे, जिससे स्पष्ट होता है कि टॉर्चर के बाद उसकी हत्या की गयी. सूर्या आदिवासियों की आवाज थे और जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ रहे थे. उन्हें कुख्यात अपराधी की तरह प्रस्तुत करना अनुचित है. मौके पर सुनील महतो, डॉ रिझू नायक, शिवशंकर केसरी, अगमलाल महतो, अजय भोक्ता, राजेंद्र महतो, जनक करमाली, पुशनाथ मुंडा, सिकंदर अंसारी, शिबू मुंडा, सुप्रेश महतो, घनेनाथ महतो, शिवलाल पाहन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

