खलारी. विश्रामपुर बड़कीटॉड में सात अक्टूबर मंगलवार को बूढ़ी पूर्णिमा जतरा का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी को लेकर विश्रामपुर जतरा समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता गणेश पाहन ने की. बैठक में जतरा के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि मंगलवार की सुबह जतरा खूंटा स्थल पर पाहन के द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की जायेगी. साथ ही जतरा में ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया है जिसमे नागपुरी कलाकार चिंता देवी,अनिल मुंडा,पंकज महली, रूबी कुमारी,महावीर नायक के द्वारा गीत प्रस्तुत किया जायेगा. जतरा में शृंगार प्रसाधन, खिलौने, पारंपरिक मिठाइयां, ईख सहित अन्य कई दुकानें लगेगी. जतरा को लेकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों का जुटान होगा. इस मौके पर प्रभाकर गंझू, जीतन गंझू, बालजीत गंझू, दामोदर गंझू, बालदेव गंझू, सोनू गंझू, जयराम गंझू, किसुन मुंडा,पंकज मुंडा, किसुन गंझू, मंगलाल गंझू, जगेसर मुंडा,धर्मेंद्र गंझू,धर्मराज गंझु,आर्यन सहित कई लोग मौजूद थे.
जतरा में ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का होगा आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

