12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HEC को बचाने के लिए झारखंड सरकार करेगी कोशिश, जानें बजट सत्र के समापन में सीएम हेमंत ने क्या कहा

बजट सत्र के आखिरी दिन सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार एचइसी को बचाने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र से उम्मीद कम है, लेकिन प्रयास किया जा सकता है.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि एचइसी गौरवशाली संस्थान है. देश को खड़ा करने में इसका योगदान है. लेकिन, भारत सरकार का रवैया ठीक नहीं है. सभी सरकारी कंपनियों को प्राइवेट सेक्टर को बेचा जा रहा है. कई बिकने वाली हैं. सुना है कि रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट भी पीपीपी मोड में जाने वाला है. केंद्र से उम्मीद कम है, लेकिन प्रयास किया जा सकता है.

होटल अशोक को लेने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को पैसा भी दे दिया है. बिहार के साथ विवाद था. केंद्र के मंत्री ने कहा कि खुद आकर चाबी दूंगा. आज तक चाबी नहीं मिला. होटल में जंगल उग गया है. इसके बावजूद राज्य निराश नहीं है. एचइसी को बचाने के लिए नये सिरे से प्रयास करेंगे.

यह देश का गौरव कैसे बन सकता है. इसके लिए काम करेंगे. हम केंद्र से भी सहयोग लेंगे. सरयू राय द्वारा लाये गये गैर सरकारी संकल्प के बाद हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री ने सदन को यह जानकारी दी. श्री राय ने सरकार से आग्रह किया था कि एचइसी की गौरव लाने के लिए केंद्र पर दबाव बनाया जाना चाहिए.

दुमका में हाइकोर्ट बेंच बनाने पर हो रहा विचार :

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि दुमका में हाइकोर्ट का बेंच और उपराजधानी की सुविधा विकसित करने पर विचार हो रहा है. इसके लिए आधारभूत संरचना विकसित होगा. प्रदीप यादव ने गैर सरकारी संकल्प में यह मांग की थी. स्टीफन मरांडी ने कहा कि इसके लिए जगह भी चिह्नित है.

जातीय जनगणना का प्रस्ताव पारित कराकर भेज सकते हैं :

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य सरकार के पास जातीय जनगणना कराने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है. जनगणना केंद्र का विषय है. अगर सभी चाहें तो सदन इससे संबंधित प्रस्ताव विधानसभा से पारित कराकर भेज सकते हैं. इसके लिए सरकार समीक्षा कर निर्णय लेगी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel