रांची. समग्र शिक्षा अभियान के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2154 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है. इसे लेकर बुधवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधिकारियों की केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में राज्य की ओर से अगले वित्तीय वर्ष का बजट रखा गया. बैठक में केंद्र ने 2154 करोड़ के बजट को स्वीकृति दी. इनमें से 60 फीसदी राशि केंद्र और 40 फीसदी राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी.
स्कूली बच्चों को पोशाक के लि मिलती है राशि
समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूली बच्चों को पोशाक, किताब, स्कूल वार्षिक अनुदान, आइसीटी लैब, वोकेशनल शिक्षा और समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षक व कर्मियों के वेतन के लिए राशि दी जाती है. बैठक में राज्य की ओर से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है