रांची. अरगोड़ा से कटहलमोड़ जानेवाली शहर की व्यस्त और प्रमुख सड़क पर पुंदाग में लोग मनमाने ढंग से, नियमों का उल्लंघन करते हुए, स्पीड ब्रेकर बना रहे हैं. गिट्टी और अलकतरे से तैयार किये गये ये बेतरतीब स्पीड ब्रेकर हादसों को न्योता दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हाटये गये थे स्पीड ब्रेकर
पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची आये थे. उस समय उन्हें इसी मार्ग से गुजरना था. तब इस सड़क पर बने बेतरतीब स्पीड ब्रेकर हटा दिये गये थे. लेकिन पिछले एक सप्ताह में इस सड़क पर दोबारा मनमाने ढंग से बेढंगे स्पीड ब्रेकर बना दिये गये हैं. इसकी शुरुआत जगतज्योति एनक्लेव के पास हुई. यहां एक गली है, जिसका नाम ऑफिसर लेन है. इसके पास एक साथ 12 स्पीड ब्रेकर बना दिये गये हैं, सड़क से लेकर फुटपाथ तक. इसके बाद साईं रेजीडेंसी के पास भी रातों-रात स्पीड ब्रेकर बना दिये गये. आगे भी यही स्थिति है. हाल यह है कि अगर हर अपार्टमेंट अपने गेट के पास इसी तरह स्पीड ब्रेकर बनाता रहा, तो इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जायेगा.
नियम : केवल दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में बनते हैं स्पीड ब्रेकर
शहर की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने के लिए केवल दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में ही स्पीड ब्रेकर बनाने का प्रावधान है. अस्पताल, स्कूल, कार्यालय और धार्मिक स्थलों के पास वाहन धीमे कराने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने की अनुमति है. वर्तमान नियम के अनुसार, ब्रेकर की जगह रबर स्ट्रिप लगाना है, ताकि वाहनों का संतुलन न बिगड़े.
नियमविरुद्ध बने ब्रेकर हटाने का है प्रावधान
जहां भी अनावश्यक या बेतरतीब स्पीड ब्रेकर बने हों, जिनसे दुर्घटना की संभावना बढ़े, उन्हें तत्काल हटाने का प्रावधान है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग अथवा संबंधित एजेंसी से शिकायत की जा सकती है, ताकि मामले में तुरंत कार्रवाई हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

