: कोई जान माल का नुकसान नहीं
: खंगाला जा रहा है सीसीटीवी फुटेज
रांची. डोरंडा महाविद्यालय में बुधवार को दिन के करीब 11:30 बजे बम फटा, जिससे बाथरूम में लगा शीशा टूट गया. हालांकि कोई बड़ी घटना तो नहीं हुई, लेकिन थोड़ी देर के लिए परिसर धुआं से भर गया. लोग दहशत में आ गये. सूचना मिलते ही प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने मामले की जानकारी ली और इसकी सूचना डोरंडा थाना पुलिस को दी. उन्होंने कहा कि उसके अवशिष्ट देखने से ऐसा लग रहा है कि यह सुतली बम होगा. सूचना पर पुलिस की टीम भी पहुंची और जांच की. जांच के बाद बाथरूम में ताला लगा दिया गया है. घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और उस वक्त उधर से गुजर रहे छात्रों के शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद ही मामले की सही जानकारी मिल पायेगी, तब थाना में शिकायत दर्ज करने की कार्रवाई होगी. वहीं, कुछ विद्यार्थियों व कर्मियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सुतली बम प्रतीत हो रहा है है, जिसे किसी शरारती तत्व ने फोड़ा है.
घटना के वक्त चल रही थी परीक्षा : जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त बीएससी मिड सेमेस्टर पार्ट थर्ड की परीक्षा चल रही थी. प्राचार्य ने कहा कि कई विद्यार्थी परीक्षा देकर चले गये थे, इस कारण पहचान नहीं हो पायी है. अब गुरुवार को पहचान करायी जायेगी. इसके बाद सभी से पूछताछ होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी