रांची.
शहरी विकास एवं आवास विभाग ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर राज्य के सभी नगर निकायों को विशेष साफ-सफाई करने का निर्देश दिया है. विभाग ने कहा है कि पूजा पंडालों और सार्वजनिक स्थलों के आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. शहरी विकास सचिव सुनील कुमार ने कहा है कि दुर्गा पूजा के समय स्वच्छता और सुरक्षा दोनों प्राथमिकता होनी चाहिए. नियमों की अनदेखी पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों को नालों की सफाई, कचरा उठाव, जलजमाव की रोकथाम और सड़क-गलियों की सफाई जैसे कार्य युद्धस्तर पर करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पूजा पंडालों के पास पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने काे कहा गया है. विभाग ने नगर निकायों को यह भी कहा है कि पूजा के दौरान बढ़ने वाले कचरे के त्वरित निस्तारण के लिए अतिरिक्त वाहन और कर्मियों की तैनाती की जाये. इसके अलावा शहरों में कीटनाशक छिड़काव और सैनिटाइजेशन अभियान भी चलाने को कहा गया है.नगर निकायों को मिले निर्देश
– नालों और कचरा स्थलों की सफाई करें– कूड़े का जमाव नहीं होने दें
– अतिरिक्त वाहन व सफाई कर्मियों की तैनाती– पूजा पंडालों के पास डस्टबिन की व्यवस्था
– पेयजल और शौचालय की पर्याप्त सुविधा– कीटनाशक का छिड़काव और सैनिटाइजेशन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

