30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को नहीं मिलेगा इंसेंटिव : सीइओ

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने मंगलवार को खूंटी जिले में चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने कई मतदान केंद्रों पर जाकर बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में पूछा. घर-घर वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण की प्रगति की जानकारी ली.

रांची (प्रमुख संवाददाता). राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने मंगलवार को खूंटी जिले में चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने कई मतदान केंद्रों पर जाकर बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में पूछा. घर-घर वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण की प्रगति की जानकारी ली. कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. श्री रविकुमार ने कहा कि इस बार लोकसभा निर्वाचन में कार्यरत बीएलओ के लिए इंसेंटिव का प्रावधान किया गया है. खराब प्रदर्शन करने या कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को इंसेंटिव से वंचित रखा जायेगा. श्री रविकुमार खूंटी के पिपरा टोली बेलाहाथी रोड जाकर मतदाताओं से बीएलओ द्वारा वितरित किये जा रहे वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के बारे में पूछा. उन्होंने खूंटी के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कर्रा रोड स्थित मतदान केंद्रों पर बीएलओ से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस (गर्ल्स), खूंटी एवं सामुदायिक भवन नामकोम स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. तीन मई तक सभी मतदाताओं के बीच वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण करने का निर्देश दिया. बीएलओ, सुपरवाइजर व वरीय पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य की तैयारी में गति लाने को कहा. इस दौरान उनके साथ खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत व प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

कालामाटी चेकपोस्ट पर जांच में की जा रही थी कोताही, सीइओ हुए नाराज

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खूंटी के कालामाटी चेकपोस्ट का भी औचक निरीक्षण किया. वहां तैनात जवान व दंडाधिकारी द्वारा वाहनों की जांच में कोताही की जा रही थी. जवानों एवं दंडाधिकारी की शिथिलता पर नाराजगी जताते हुए वाहनों के आवागमन पर पैनी नजर रखने और वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि वाहन चेकिंग कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें