8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल का घेराव, सौंपा ज्ञापन

प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया.

नामकुम.

प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया. नामकुम बाजार में इकट्ठा होकर लोग रैली निकालते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे व नारेबाजी की. लगभग ढाई घंटे के घेराव के बाद उपायुक्त के नाम का ज्ञापन सीओ कमल किशोर सिंह व बीडीओ विजय कुमार को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा भुगतान, अंचल व प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने, सहायक के नाम पर दलाली प्रथा को समाप्त करने, अंचल के कार्यों में अवैध वसूली पर रोक, जमीन की खरीद-बिक्री में ग्रामसभा की सहमति, प्रमाण पत्र समय-सीमा में निर्गत करने, विस्थापितों का जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनने में हो रही परेशानी दूर करने, सभी योग्य महिला को मंईयां सम्मान योजना का लाभ देने सहित 15 मांगों को रखा गया. सीओ व बीडीओ ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, मुखिया पुष्पा तिर्की, मुखिया लक्ष्मी कुमारी, सरना समिति के बिरसा पाहन, आरती कुजूर, रितेश उरांव, निशा उरांव, कृष्णा पाहन, अनिता तिर्की, ग्राम प्रधान बंधना उरांव, कार्मेला कच्छप, करमू कच्छप, अंजलि लकड़ा, पुष्पा देवी, सुबोध सिंह टनटन, विकास सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel