मैकलुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज स्थित सेक्रेड हार्ट कैथोलिक चर्च में रविवार को एक समारोह का आयोजन कर पोप की आशीष युक्त जुबली क्रूस चान्हो पारिश से मैक्लुस्कीगंज लपरा पारिश लाया गया. सुसज्जित वाहन में लाये गये इस जुबली क्रूस का मैक्लुस्कीगंज में भव्य स्वागत किया गया. मसीही विश्वासी चामा मोड़ से गाजे -बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में जुबली क्रूस को लेकर मैक्लुस्कीगंज लपरा पारिश पहुंचे. जहां लपरा पल्ली पुरोहित फादर हुबेर्तुस बेक, फादर प्रफुल तिग्गा व डिक्कन सेबेस्टियन लोपीस ने संयुक्त रूप से रोम से चला आशीष युक्त जुबली क्रूस का धार्मिक विधि से स्वागत किया. पल्ली पुरोहित फादर हुबेर्तुस बेक ने बताया कि यह जुबली क्रूस मैक्लुस्कीगंज में एक सप्ताह तक विश्वासियों के दर्शन और आराधना व उपासना के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके बाद 28 सितंबर दिन रविवार को खलारी पारिश के लिए रवाना किया जायेगा. मौके पर तोबियास बाड़ा, प्रेम एक्का संतोष भेंगरा, किशोरी खेस, प्रतिमा, संजय, अजय सहित सिस्टर व बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

