प्रतिनिधि, सिल्ली.
भारतीय जनता पार्टी रांची जिला ग्रामीण के तत्वावधान में शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत सिल्ली विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन सिल्ली में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय महतो धीरज ने की. जबकि मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज महतो वाजपेयी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय जायसवाल थे. कार्यक्रम की शुरुआत डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की. वक्ताओं ने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की नयी परिभाषा लिख रहा है. उन्होंने “हर घर स्वदेशी” का मंत्र अपनाने का आह्वान किया. विनय जायसवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान अब राष्ट्रीय चरित्र का हिस्सा बन चुका है. स्थानीय उद्योगों व कारीगरों को बढ़ावा देना ही सच्ची आत्मनिर्भरता है. संचालन भागीरथ महतो ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अंबुज रजक ने दिया. मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

