23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में आज भाजपा युवा मोर्चा निकालेगा आक्रोश रैली, जवाब में झामुमो का अधिकार मार्च

भाजपा ने राेजगार, बेरोजगारी भत्ता, अनुबंधकर्मियों का स्थायीकरण और परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य भर से एक लाख युवाओं के जुटने का आह्वान किया है.

रांची : भाजपा युवा मोर्चा शुक्रवार को राजधानी में युवा आक्रोश रैली निकालेगी. राज्य भर के युवाओं का राजधानी के मोरहाबादी मैदान में जुटान होगा. युवा और भाजपा नेता मोरहाबादी से सीएम आवास तक मार्च करेंगे. दूसरी तरफ इसके जवाब में झामुमो भी 23 अगस्त को रांची समेत सभी 24 जिलों में झारखंडी अधिकार मार्च का आयोजन करेगा. रांची में यह मार्च जयपाल सिंह स्टेडियम होकर अलबर्ट एक्का चौक फिर उपायुक्त कार्यालय तक जायेगा. रैली और मार्च की वजह से राजधानी शुक्रवार को अस्त-व्यस्त रह सकती है. रातू रोड से कांके, मोरहाबादी, बोड़या, चिरौंदी के इलाके की ओर जानेवालों को परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही अलबर्ट एक्का चौक से डीसी ऑफिस तक भी जाम लग सकता है. इससे लगभग पूरा शहर अस्त-व्यस्त होने की संभावना है.

भाजपा ने किया एक लाख युवाओं के जुटने का आह्वान

भाजपा ने राेजगार, बेरोजगारी भत्ता, अनुबंधकर्मियों का स्थायीकरण और परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य भर से एक लाख युवाओं के जुटने का आह्वान किया है. आक्रोश रैली में केंद्रीय मंत्री व विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. श्री चौहान झारखंड पहुंच चुके हैं. इधर, झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि झामुमो का झारखंडी अधिकार मार्च महज मार्च नहीं, बल्कि झारखंडी हित को नुकसान पहुंचाने वालों के लिए चेतावानी है. हर झारखंडी जाग चुका है. जिसका परिणाम है झारखंडी अधिकार मार्च.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सीएम आवास की बढ़ी सुरक्षा

सीएम आवास के आसपास की सुरक्षा बढ़ायी जा रही है. चार आइपीएस, आठ डीएसपी सहित काफी संख्या में इंस्पेक्टरों की तैनाती गयी है. रैपिड एक्शन पुलिस, जैप, जैप-10 की महिला बटालियन, इको, आइटीबीपी, लाठी पार्टी को तैनात किया गया है. सुरक्षा में ड्रोन कैमरा, वीडियो ग्राफी, वाटर केनन, टीयर व चिल्ली गैस, रबर बुलेट, वज्रवाहन की तैनाती की गयी है. सीएम आवास जानेवाले सभी मार्ग में बैरिकेडिंग की गयी है. आक्रोश रैली को देखते हुए जाेनल आइजी अखिलेश झा, डीआइजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा की समीक्षा की. जिला प्रशासन ने मोहराबादी मैदान के 500 मीटर परिधि में (मैदान को छोड़कर) निषेधाज्ञा लगा दी है.

Also Read: झारखंड सरकार के नेता-मंत्री के इशारे पर जनता को लूट रहे अधिकारी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जयदेव राय ने साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें