रांची.
झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा बांटने की राजनीति करती है. कभी धर्म के नाम पर, तो कभी लुंगी के नाम पर. हम भी आदिवासी स्टेट हैं. भाजपा के लोग मणिपुर की तरह झारखंड में एथिनिक क्लैस यानी देशज टकराव कराना चाहती है. वह झारखंड को मणिपुर बनाना चाहती है, लेकिन झारखंड ने कभी ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं दिया और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सामूहिकता के साथ आगे बढ़ रहा है. नेपाल की घटना से सबक लेने की जरूरत है. नेपाल एक खतरनाक संकेत है. श्री भट्टाचार्य रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.देश लोकतंत्र के लिए जीता है
उन्होंने कहा कि देश लोकतंत्र के लिए जीता है. पिछले 11 वर्षों में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाएं चिंताजनक दिशा में बढ़ रहे हैं. मणिपुर देश का सबसे अशांत राज्य है. स्वतंत्र भारत में मणिपुर जैसी देशज हिंसा नहीं देखी गयी. 960 हत्याएं हुईं. 10 हजार घर जले. प्रधानमंत्री को दिल्ली से इंफाल 1700 किमी जाने में 870 दिन लग गये. लेकिन, एक लाख 70 हजार किमी की यात्रा कर 44 देश गये. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मणिपुर गये हैं. सात हजार पक्का मकान बनाने का वादा कर रहे हैं. मणिपुर के जब हालात बिगड़ गये, तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने कहा कि मणिपुर में चुनाव है, इसलिए पीएम अचानक वहां गये. केवल चुनावी जीत के लिए काम कर रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. झामुमो नेता ने कहा कि नाॅर्थ ईस्ट में चुनाव होना है. 2026 में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश व बंगाल के साथ तमिलनाडु व केरल में चुनाव होना है. भाजपा के लिए चुनाव ही प्राथमिकता है. भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर कहा कि यह व्यवसायिक मामला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

