24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : सरकार के खिलाफ सभी प्रखंडों में 24 को प्रदर्शन करेगी भाजपा

प्रदेश भाजपा मोदी सरकार के 11 साल पर राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसका उद्देश्य केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना और राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करना है.

रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश भाजपा मोदी सरकार के 11 साल पर राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसका उद्देश्य केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना और राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करना है. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में बताया कि पांच जून को पर्यावरण दिवस पर लाखों कार्यकर्ता वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे. यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा.

श्री सिंह ने कहा कि इस दौरान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम भी चलेगा. पार्टी 10 एवं 11 जून को जिला केंद्रों पर प्रेसवार्ता व प्रोफेशनल मीट आयोजित करेगी. 12 से 14 जून तक मंडल स्तर पर संकल्प सभा आयोजित होंगे. 15 से 17 जून तक पंचायत स्तर पर चौपाल, आयुष्मान भारत योजना का पंजीकरण, 17 से 20 जून योग प्रशिक्षण और 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम मंडल स्तर पर आयोजित होंगे. 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और 24 जून को सभी 264 प्रखंड में पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा. 25 जून को लोकतंत्र हत्या दिवस, 29 जून को मन की बात कार्यक्रम और 30 जून को हूल दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे.

मोदी सरकार विकसित भारत के लिए संकल्पित : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यशाला में कहा कि देश की जनता ने विकसित भारत, स्वाभिमानी भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को पूरा किया है. जनता की उम्मीदों और विश्वासों पर मोदी सरकार लगातार 11वें वर्ष भी खरा उतर रही है. आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा. भारत आज विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था का देश बन गया. मोदी सरकार विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रही. कहा कि आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के अमृत काल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के साथ अपने 11 वें वर्ष को पूरा कर रही. वहीं हेमंत सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी लूट, भ्रष्टाचार, अपराध से ऊपर नहीं उठ रही. हेमंत सरकार पूरी तरह विकास विरोधी, जन विरोधी सरकार साबित हो रही. कहा कि भाजपा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र सरकार की बेमिसाल उपलब्धियों को लेकर जायेगी तो दूसरी ओर हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नाकामियों को उजागर करेगी.

उपलब्धियां बताना जिम्मेवारी समझती है सरकार : साहू

प्रदेश महामंत्री, सांसद एवं कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक आदित्य साहू ने कहा कि मोदी सरकार है, जो प्रतिवर्ष देश की जनता को अपने कार्यक्रमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है. जिस जनता ने मोदी सरकार पर भरोसा किया, उनके सामने आंकड़ों के साथ उपलब्धियों को बताना अपनी जिम्मेवारी समझती है. कार्यशाला का संचालन प्रदेश मंत्री सरोज सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने किया. कार्यक्रम में सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, राकेश प्रसाद, नीलकंठ सिंह मुंडा, आरती कुजूर, गणेश मिश्र, दुर्गा मरांडी, सीमा पासवान, सुनीता सिंह, शिवपूजन पाठक, योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाइक, प्रतुल शाहदेव, जेबी तुबिद, अजय साह, विजय चौरसिया, राफिया नाज, अविनेश कुमार सिंह, राहुल अवस्थी, पवन साहू, आरती सिंह, शशांक राज, अमरदीप यादव, शिवशंकर उरांव, किशुन दास, विनय चौबे समेत सहित जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री व कार्यक्रम के जिला संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel