रांची (वरीय संवाददाता). भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ गुरुवार को विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया. इसमें आजसू, जदयू, लोजपा (आर) के विधायक तख्ती लेकर धरना पर बैठे. इस पर लिखा था झारखंड में हत्या का सिलसिला कब खत्म होगा, अनिल टाइगर के हत्यारे को अविलंब फांसी दो, झारखंड में अपराधियों पर अंकुश कब लगेगा.
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि अपराधियों से भी सरकार पैसे वसूल रही है. तभी ये बेखौफ होकर राज्य में अपराध कर रहे हैं और सरकार संरक्षण दे रही है. अनिल टाइगर के मामले में सबसे पहले सीनियर एसपी और डीजीपी पर कार्रवाई होनी चाहिए. इन लोगों के रहते कभी भी लॉ एंड ऑडर ठीक नहीं हो सकता है. इन लोगों का एक सूत्री कार्यक्रम है वसूली करना. इस कारण अपराध दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. श्री मरांडी ने कहा कि बंद कराने जा रहे कार्यकर्ताओं को घर से उठा लिया गया. उनके घर पर भी डीएसपी पहुंचे थे.अपराधी बेलगाम में हो गये हैं : चंपाई सोरेन
भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. अपराधी बेलगाम हैं. आये दिन हत्या, लूट, बलात्कार, छिनतई जैसी घटनाएं हो रही हैं. इसे लेकर राज्यपाल से मिलेंगे और राष्ट्रपति सरकार लगाने की मांग करेंगे.सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है : नीरा
भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि सरकार के लोग नारा देते हैं कि हेमंत है तो हिम्मत है. यह अपराधियों की हिम्मत है. कहा कि राज्य में ना खास और ना आम सुरक्षित हैं. झारखंड में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है कि अपराधी बेलगाम हो गये हैं.सरकार को आम लोगों के जीवन से सरोकार नहीं : जयराम
जेएलकेएम विधायक जयराम महतो ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कहा कि सरकार को आम लोगों से जीवन से सरोकार नहीं है. जिस तरह से अनिल टाइगर की हत्या हुई है, यही प्रतीत होता है कि सरकार व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है. राज्य में आये दिन घटनाएं हो रही हैं. रांची की घटना में जो दोषी हैं, सरकार त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सजा दिलाने का काम करे. अपराधी सरेआम कट्टा लेकर घूम रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है