रांची.
भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से दिये गये बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा यह स्पष्ट करना चाहती है कि भारत का पाकिस्तान से द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध पूरी तरह से बंद है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब बहुपक्षीय टूर्नामेंट एसीसी या आइसीसी द्वारा आयोजित किये जाते हैं, तब नियमों और बाध्यताओं के कारण भारत को खेलना पड़ता है. यदि भारत इंकार करे, तो टीम को बाहर कर दिया जायेगा या अंक गंवाने होंगे. यह बहुपक्षीय टूर्नामेंट है, न कि किसी प्रकार की राजनीतिक या द्विपक्षीय सहमति. उन्होंने कहा कि जब झारखंड से लगातार आतंकवादी संगठनों से लिप्त लोगों की गिरफ्तारी होती है और संगठित नेटवर्क का खुलासा होता है, तब झामुमो चुप्पी साध लेता है. क्या कारण है कि झामुमो और उनके साथी इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते? यह राष्ट्र की सुरक्षा का सवाल है और जनता को जवाब मिलना चाहिए. जबकि, भाजपा दोहराती है कि आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं होगा और हर देशविरोधी तत्व पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि झामुमो याद रखे कि भारत पाकिस्तान को हमेशा से धूल चटाते आया है और धूल चटाते रहेगा. चाहे वह युद्ध का मैदान हो या खेल का मैदान.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

